हैदराबादः आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए आंध्रप्रदेश में दमकल सेवा को ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) और वीडियो कैमरा से लैस किया जाएगा.
अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में अपनी तरह की इस पहली कवायद से न केवल दमकलकर्मियों को शीघ्र हादसा स्थल तक पहुंचने में मदद मिलेगी बल्कि इससे अग्निशमन अभियान के दौरान दिशा-निर्देश देने में भी मदद मिलेगी.
अधिकारी ने कहा, ‘‘वीडियो कैमरे के साथ जीपीएस आधारित सिस्टम करीब एक महीने के भीतर शुरु किए जाएंगे. पहले चरण में समूचे राज्य में 150 दमकल इंजनों में जीपीएस सिस्टम और कैमरा लगाए जाएंगे.’’ फिलहाल, आंध्रप्रदेश में 252 फायर स्टेशन हैं और 300 से ज्यादा दमकल गाड़ियां हैं. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे जो जीपीएस सिस्टम से जुड़े होंगे. इससे दमकल गाड़ियों के आवागमन और हादसा स्थल को चिन्हित करने में भी मदद मिलेगी. साथ ही दमकलकर्मियों को यथाशीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने में सहायता मिलेगी. दमकलकर्मियों को सिम युक्त टैबलेट प्रदान किया गया है जिसमें जीपीएस तकनीक और संबंधित साफ्टवेयर लगाए जाएंगे.