17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस : भविष्य की बुनियाद गढ़नेवालों को राष्ट्रपति नहीं उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवारको शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक समुदाय को शुभकामनाएं दी और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की चर्चा की. कई राज्यों ने अपने सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया और छात्रों के हित में […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवारको शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक समुदाय को शुभकामनाएं दी और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की चर्चा की. कई राज्यों ने अपने सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया और छात्रों के हित में कई विशेष पहलों की घोषणा की. मोदी ने कहा कि ‘नये भारत’ के सपने को साकार करने में शिक्षकों की मुख्य भूमिका होगी. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

इस बार राष्ट्रपति की बजाय उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये. हालांकि, राष्ट्रपति कोविंद ने बाद में पुरस्कार प्राप्त करनेवाले 319 लोगों से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. सम्मानित शिक्षकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने शिक्षकों से शिक्षा का व्यावसायीकरण नहीं करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त होने पर शिक्षकों और व्यापारियों में कोई भेद नहीं रह जायेगा. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि छात्रों के भविष्य की बुनियाद के निर्माण में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘शिक्षक अपने कार्यों के जरिये छात्रों के आदर्श बन सकते हैं.’ उपराष्ट्रपति नायडू ने शिक्षकों को ‘गुमनाम नायक’ और ‘भारत भाग्य विधाता’ बताया. उन्होंने शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘दीक्षा’ की शुरुआत की.

ओड़िशा सरकार ने आज के दिन सभी सरकारी विद्यालयों के छात्रों को मुफ्त यूनीफार्म देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शिक्षा के क्षेत्र में ‘उल्लेखनीय’ योगदान के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार हर गांव में 12वीं तक के विद्यालय की शुरुआत करेगी, जिससे राज्य की हर लड़की कम-से-कम 12वीं तक की शिक्षा हासिल कर सकेगी. उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षित करने से ही जनसंख्या नियंत्रण का उपाय निकाला जा सकता है.

शिक्षक दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाये जाने पर ध्यान देगी. नगालैंड ने 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया और बुधवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की. हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने शिक्षक समुदाय से छात्रों को शिक्षा के साथ सकारात्मक सोच और मूल्यों को भी अंगीकार करने को कहा. शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में 29 शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद उन्होंने कहा, ‘वास्तविक संदर्भों में एक शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है. वह बच्चे को उसी तरह आकार देता है, जिस तरह बढ़ई बर्तन गढ़ता है.’ राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अगले अकादमिक सत्र में स्मार्ट स्कूलों की स्थापना, कौशल विकास और खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें