12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने अटल-आडवाणी को सराहा

नयी दिल्ली:भाजपा के दिग्गज नेताओं को दरकिनार करने के आरोपी नरेंद्र मोदी ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को याद किया और पार्टी के सदस्यों की चार पीढ़ियों के बलिदान तथा अटल बिहारी वाजेपयी एवं लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व की सराहना की. साथ ही, यह भी कहा कि वे लोग उन्हें प्रेरित करते […]

नयी दिल्ली:भाजपा के दिग्गज नेताओं को दरकिनार करने के आरोपी नरेंद्र मोदी ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को याद किया और पार्टी के सदस्यों की चार पीढ़ियों के बलिदान तथा अटल बिहारी वाजेपयी एवं लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व की सराहना की. साथ ही, यह भी कहा कि वे लोग उन्हें प्रेरित करते रहेंगे.

भाजपा के 34 वें स्थापना दिवस के मौके पर देश भर में छह लाख से अधिक मतदान केंद्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने इनकी तुलना सीमा पर मौजूद चौकियों पर तैनात सुरक्षा बलों से और राष्ट्र की सीमा की रक्षा करने से की. मोदी ने आपातकाल के दौरान हुई ज्यादती का भी संक्षिप्त हवाला दिया. दरअसल, भाजपा पर नियंत्रण स्थापित करने और वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विपक्षी पार्टियों के हमले का लगातार सामना कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चार पीढ़ियों के कंधे के सहारे हम इस स्थान पर पहुंचे हैं..आज जहां कहीं हम हैं वह चार पीढ़ियों के लाखों कार्यकर्ताओं के बलिदान और कड़ी मेहनत की बदौलत हैं. कई राजनीतिक पार्टियां हैं लेकिन सिर्फ हम संगठन आधारित पार्टी होने का दावा कर सकते हैं.

बूथस्तरीय कार्यकर्ता है मेरा ‘डीएनए’
मोदी ने कहा कि दल का बूथस्तरीय कार्यकर्ता उनका ‘डीएनए’ है जो घर-घर जाकर पार्टी के लिए प्रचार करता और पोस्टर चिपकाता है. मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरा डीएनए, बूथ स्तर का वह कार्यकर्ता है जो पोस्टर चिपकाता है और घर-घर जाकर पार्टी का प्रचार करता है.’ उन्होंने कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा सत्ता हासिल करने की नहीं बल्कि देश की 100 करोड़ की जनता के आदेश पर देश में बदलाव लाने की है. यह बदलाव केवल इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर कमल का बटन दबाने से ही आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें