नासिक: नासिक लोकसभा से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपनी जमानत राशि सिक्कों में जमा की और कुल जमा किये गये 5,954 सिक्कों को गिनते गिनते चुनाव अधिकारियों को तीन घंटे लग गये.बहुजन स्वराज्य महासंघ के प्रमुख प्रमोद नाथेकर ने कल यहां कलेक्टर दफ्तर में नामांकन दाखिल किया.वह 12,500 रपये की जमानत राशि विभिन्न मूल्यों के 5,954 सिक्कों की शक्ल में लाये थे.
सूत्रों ने कहा कि कलेक्टर दफ्तर में कर्मचारियों को पैसों को गिनते गिनते करीब तीन घंटे लग गये. जूते-चप्पल विक्रेता नाथेकर ने कहा कि उन्होंने किसी इरादे से ऐसा नहीं किया बल्कि सिक्के जनता के चंदे से आये.