मुंबई:मयंक गाधी की टिप्पणी के खिलाफ राखी सावंत थाने पहुंच गयी है उन्होंने मयंक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है.राखी ने कहा, कि इस तरह का बयान वही लोग दे सकते हैं, जो कभी महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकते.उत्तर पश्चिम मुंबई से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मयंक गांधी ने बॉलीवुड में आइटम गर्ल और राष्ट्रीय आम पार्टी की उम्मीदवार राखी सावंत को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी है. मयंक ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि राखी सावंत को सिर्फ मजा मारने वाली जनता ही वोट देगी. हालांकि कहा जा रहा है कि मयंक के बयान का उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था.
मयंक ने एक चुनावी सभा में कहा कि राखी सावंत को कोई गंभीर मतदाता वोट नहीं करेगा. राखी सावंत को सिर्फ मजा मारने वाली जनता ही वोट देगी. राखी सावंत सिर्फ मनोरंजन के लिए चुनाव लड़ रही है. उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. राखी सावंत किस तरह के मजाकिया कपड़े पहनती है. एक दिन वह कहती है कि नरेंद्र मोदी मेरे हीरो हैं. अगले ही दिन वह खुद का पार्टी बना लेती है.