जम्मू: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज नरेन्द्र मोदी को आडे हाथ लेते हुए कहा कि उनके हेलीकाप्टर में विलंब होने के बाद उन्हें कहां शिकायत करनी चाहिए.
यह सवाल उमर ने भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी द्वारा केंद्र पर आरोप लगाने के एक दिन बाद उठाया है. मोदी ने उनकी उडान में विलंब के पीछे साजिश होने का आरोप लगाया था जिसके कारण उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में उनके चुनाव प्रचार पर विपरीत असर पडा.उमर ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा हेलीकाप्टर कल दो घंटे देर से उडा लेकिन मैंने उसके बारे में कुछ भी नहीं सोचा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज इस समय वर्षा हो रही है. मुङो कुछ गडबड लग रही है. मुङो कहां शिकायत करनी चाहिए.’’ मोदी ने कल मध्य प्रदेश के रीवा और उत्तर प्रदेश के बरेली में कहा था कि वह इस तरह की देरी से अप्रसन्न हैं क्योंकि उन्हें सुनने आये लोगों को इससे असुविधा हुई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत को की गयी शिकायत में भाजपा ने आरोप लगाया कि कल दिल्ली से बरेली जाने वाली मोदी की उडान में विलंब एक ‘‘साजिश’’ थी जिससे उनका चुनाव प्रचार प्रभावित हुआ क्योंकि वह अपने कार्यक्रम से कई घंटे बाद पहुंचे. उमर ने अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ खडी भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि स्मृति ईरानी का अभियान भी तितर बितर हो गया है और राहुल को अमेठी जाने की भी जरुरत नहीं है.’’