रुड़की : रुड़की के एक स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने वाली दो लड़कियों को ऐसी सजा दी गयी जिसकी चारो ओर निंदा हो रही है. बताया जा रहा है कि अंग्रेजी में कम अंक लाने पर इनके कपड़े उतरवा दिये गये. यह वाक्या रुड़की से 8 किलोमीटर दूर लंढौरा में के प्राइवेट सेकेंडरी स्कूल की है.
लड़कियों के माता-पिता के विरोध के बाद पुलिस ने मामले में एक महिला शिक्षक के खिलाफ आइपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज किया है. इस धारा के तहत एक साल की जेल, जुर्माना या दोनों की सजा तक हो सकती है. घटना मंगलवार की है. जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के स्कूलों को टीचर्स के लिए ट्रेनिंग कोर्स शुरू करने के आदेश दिये हैं ताकि उन्हें छात्रों के साथ व्यवहार के गुर सिखाए जा सकें.
लिंग अनुपात के मामले में कोलकाता देश में सबसे पीछे
पीड़ितों के पिता ने अंगेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को बताया, कि हमने स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त ऐक्शन की मांग की है क्योंकि उन्होंने क्लास में सीसीटीवी नहीं लगाये. यही नहीं टीचर को भी अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है.