मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम के मीडिया बाक्स का नाम शिवसेना के पूर्व सुप्रीमो स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के नाम पर रखा जाएगा. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.
एमसीए के संयुक्त सचिव डा. पी वी शेट्टी ने कहा, ‘‘मैं और एमसीए अध्यक्ष (रवि सावंत) मीडिया बाक्स का नाम बालासाहेब ठाकरे के नाम पर रखने के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने के लिये आज शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिले. उन्होंने हमारा आभार व्यक्त किया और प्रस्ताव पर स्वीकृति दी. ’’ एमसीए की प्रबंध समिति पहले ही इस बारे में फैसला कर चुकी थी.