खुमताइ (असम) : भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्र्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ऐसी पार्टी विकास नहीं ला सकती है.
शिवसागर जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, मैं नहीं समझता कि ऐसी पार्टी जो बांटने की राजनीति में शामिल हो, वह देश में विकास ला सकती है. उन्होंने कहा, भारत विविध संस्कृतियों, धर्मो और भाषाओं का देश है जहां भाजपा बांटने की राजनीति में शामिल है.
प्रधानमंत्री ने कहा, उनकी राजनीति एक व्यक्ति पर आधारित है. उनके पास देश के विकास के लिए कोई भी नीति नहीं है.प्रधानमंत्री जोरहट लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद और पूर्व मंत्री विजय कृष्ण हांडीक के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे.
संप्रग सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ह्यह्य हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षो के दौरान देश और लोगों के कल्याण के लिए काम किया है. उन्होंने कहा, संप्रग सरकार का गठन 10 वर्ष पहले किया गया था और तब से हम पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण से देश और लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं.