मुंबई:’ओ तेरी’ फिल्म बनाने का सुझाव सलमान खान का है. यह बात अभिनेता-निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने कही है. अतुल अग्निहोत्री कहते हैं कि सलमान ने इस फिल्म की कहानी सुनने के बाद फौरन मुझे इसपर फिल्म को बनाने की सलाह दी थी.
अतुल, सलमान के बहनोई हैं. नीति पाल्टा और उमेश बिस्ट ने फिल्म की कहानी लिखी है. फिल्म कथित तौर पर सच्ची घटनाओं विशेषकर 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल घोटाला पर आधारित है. फिल्म में पुलकित सम्राट और बिलाल अमरोही प्रशिक्षु पत्रकार के रूप में नजर आएंगे, जो बड़े घोटाले की तलाश करते हैं, ताकि कार्यस्थल पर खुद को साबित कर सकें.
अतुल ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, सलमान ने इस विषय पर मुझे फिल्म बनाने की सलाह दी. उन्होंने ही उमेश और नीति से मुलाकात की, कहानी पढ़ी और इसके बाद मुझे फोन कर कहा, अगर ‘बॉडीगार्ड’ के बाद मैं कुछ नहीं बना रहा, तो यह करूं, यह बेहद अच्छी कहानी है. इसके बाद मैंने कहानी सुनी और हम सभी बेहद रोमांचित थे.