नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज कहा कि भाजपा पर एक आदमी ने ‘‘कब्जा’’ कर लिया है जो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को टिकट देने और टिकट काटने पर फैसले कर रहा है. उन्होंने मीडिया के एक तबके की आलोचना करते हुए कहा कि वह मोदी को ‘‘सभी समस्याओं के समाधान’’ के रुप में पेश कर रहा है.
Advertisement
भाजपा पर एक आदमी ने किया कब्जा : सिब्बल
नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज कहा कि भाजपा पर एक आदमी ने ‘‘कब्जा’’ कर लिया है जो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को टिकट देने और टिकट काटने पर फैसले कर रहा है. उन्होंने मीडिया के एक तबके की आलोचना करते हुए कहा कि वह […]
सिब्बल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वे मोदी सरकार की बात क्यों करते हैं, भाजपा या गठबंधन या राजग सरकार की बात क्यों नहीं करते. यदि इस तरह का मामला है तो भाजपा का लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि यदि कोई एक ही व्यक्ति सरकार चलाता है तो यह ‘‘असंवैधानिक’’ है.
‘‘क्या मोदी अपने से ही या पार्टी से जुडे हैं. यह सवाल है जो लोगों को परेशान कर रहा है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि लगता है कि भाजपा पर एक आदमी ने ‘‘कब्जा’’ कर लिया है. ‘‘एक ही आदमी फैसला करेगा कि किसको टिकट मिलेगा. जिन लोगों ने पार्टी में वर्षों गुजारे हैं, उन्हें जगह नहीं दी जा रही.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement