नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी ने योग गुरु रामदेव की प्रशंसा की. कहा कि जो मुद्दे वह उठा रहे हैं, उससे कई लोगों की नींद हराम हो गयी है. मोदी की टिप्पणी ऐसे समय आयी है, जब रामदेव के नजदीकी को टिकट नहीं दिये जाने से भाजपा नेतृत्व से उनके मनमुटाव की खबरें थीं.
मोदी ने कहा कि कालाधन, भ्रष्टाचार, कुशासन पर उनके भी रामदेव जैसे ही विचार हैं. भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी ने कहा कि रामदेव में ‘सच्चाई की आग’ नहीं होती, तो वह भाग गये होते. योग महोत्सव आयोजन के लिए उन्होंने रामदेव की प्रशंसा की, जिसमें प्रौद्योगिकी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है. कार्यक्रम का प्रसारण एक साथ 600 जिलों में हो रहा है.