नयी दिल्लीः अगर आप किसी से प्यार करते है और सरेआम सबके सामने अपने प्यार का इजहार करने की चाहत रखते है, तो आपकी यह हरकत आपको जेल की हवा खिला सकती है. कोर्ट ने खुलेआम प्यार के इजहार को अपराध माना है इस हरकत के बाद माफी मांगने पर भी आपको सजा और जुर्माना दोनों भुगतना पड़ सकता है.
दिल्ली की एक सेशन कोर्ट ने इसी तरह के एक मामले में युवक (जयप्रकाश) को दोषी करार देते हुए छह महीने की सजा और एक हजार रुपये का जुर्माने की सजा सुनायी है. युवक एक नाबालिग लड़की का पीछा करता था और उससे प्यार का इजहार कई बार कर चुका था. लड़की के माता – पिता युवक की इस हरकत से इतने तंग आ गये कि उन्होंने लड़की को शहर के बाहर भेज दिया. अभिभावकों ने बताया कि बच्ची ने काफी समय से स्कूल जाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि प्रकाश उसे रास्ते में परेशान करता था.
युवक ने कोर्ट में अपनी सफाई में कहा कि उसे लड़की से प्यार हो गया था इसलिए उसने लड़की को अपनी भावना बताने की कोशिश की. लेकिन जज ने युवक की दलीलों का खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि युवक प्रकाश का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है, और भले ही उसने अपने कृत्य के लिए माफी मांग ली हो, लेकिन इसके बाद भी छात्रा को मानसिक प्रताड़ना देने वाले उसके कृत्य, और उपयोग की गई भाषा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.