नयी दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बयान के बाद अरुण जेटली ने सफाई देते हुए कहा, मैं किसी भी पद का दावेदार नहीं हूं. उन्होंने बादल के बयान को निजी करार दिया है. गौरतलब हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कल रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का परिचय कराते हुए कहा था कि आपलोग अरुण जेटली साहब को वोट करें, क्योंकि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो ये उप-प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री बनेंगे.
इस बयान के बाद भाजपा के अंदर और बाहर राजनीति गरम हो गयी. शिवसेना ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि डिप्टी पीएम पद के लिए अगर अरुण जेटली का नाम सामने आ रहा है तो सुषमा स्वराज का क्यों नहीं?