25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Know Your Army: भारतीय सेना को जानने का युवाओं के लिए मौका, सीएम योगी ने ‘नो योर आर्मी’ फेस्टिवल का उद्घाटन

सेना दिवस 2024 समारोह की शुरुआत लखनऊ कैंट में 'नो योर आर्मी फेस्टिवल' के साथ हुई. तीन-दिवसीय फेस्टिवल में सैन्य उपकरणों, मार्शल आर्ट, सैन्य बैंड और कई अन्य कार्यक्रमों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया.

Undefined
Know your army: भारतीय सेना को जानने का युवाओं के लिए मौका, सीएम योगी ने 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल का उद्घाटन 10

उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा मौजूद थे.

Undefined
Know your army: भारतीय सेना को जानने का युवाओं के लिए मौका, सीएम योगी ने 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल का उद्घाटन 11

सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिरंगे गुब्बारे छोड़कर नो योर आर्मी फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न उपकरण भी देखे.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में बारिश से तापमान गिरा, मौसम विभाग ने जारी किया ‘कोल्ड डे’ का एलर्ट
Undefined
Know your army: भारतीय सेना को जानने का युवाओं के लिए मौका, सीएम योगी ने 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल का उद्घाटन 12

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि हमारे उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “भारतीय सेना देश के 140 करोड़ लोगों की शक्ति और साहस का प्रतीक है.”

Undefined
Know your army: भारतीय सेना को जानने का युवाओं के लिए मौका, सीएम योगी ने 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल का उद्घाटन 13

सीएम ने इस मौके पर प्रदर्शनी उपलब्ध ऑटोमैटिक राइफल देखी. उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के लिए भारतीय सेना को करीब से जानने और सेना के शौर्य और पराक्रम से प्रेरित होने का अवसर है. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के हितों के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Also Read: Gyanvapi Survey Report: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट मामले में अब शनिवार 6 जनवरी को आएगा फैसला
Undefined
Know your army: भारतीय सेना को जानने का युवाओं के लिए मौका, सीएम योगी ने 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल का उद्घाटन 14

आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस वर्ष सेना दिवस परेड की मेजबानी करना मध्य कमान और लखनऊ शहर के लिए गर्व का क्षण था. परंपरागत रूप से सेना दिवस परेड 2022 तक दिल्ली में आयोजित की जाती थी. इस कार्यक्रम को दिल्ली से बाहर स्थानांतरित करने के निर्णय का उद्देश्य देश के सभी क्षेत्रों में भारतीय सेना के बारे में समझ को बढ़ावा देना है.

Undefined
Know your army: भारतीय सेना को जानने का युवाओं के लिए मौका, सीएम योगी ने 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल का उद्घाटन 15

प्रदर्शनों में टी-90 टैंक, भारतीय सेना का मुख्य युद्धक टैंक, स्वदेशी के-9 वज्र स्व-चालित आर्टिलरी बंदूक और भारत में ही निर्मित हथियार लोकेटिंग रडार (डब्ल्यूएलआर) स्वाति शामिल हैं.

Undefined
Know your army: भारतीय सेना को जानने का युवाओं के लिए मौका, सीएम योगी ने 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल का उद्घाटन 16

प्रदर्शनी में स्वदेशी रूप से निर्मित संस्करणों के साथ आत्मनिर्भर भारत की तकनीक-संचालित सेना को भी गर्व से प्रदर्शित किया गया. इसके अतिरिक्त, इनफार्मेशन काउंटरों की एक श्रृंखला, सैन्य प्रदर्शन और एक रोमांचक quiz प्रतियोगिता भी इस कार्यक्रम का भाग थे. पूर्व सैनिकों के लिए इनफार्मेशन काउंटर बहुत उपयोगी रहा, जो संसाधन, समर्थन और नेटवर्किंग अवसर प्रदान करता है.

Also Read: UP Breaking News Live: बीजेपी विधायक को एसडीएम को धमकाने के मामले में दो साल की सजा
Undefined
Know your army: भारतीय सेना को जानने का युवाओं के लिए मौका, सीएम योगी ने 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल का उद्घाटन 17

इस दुर्लभ अवसर पर उपस्थित लोगों को हमारे सशस्त्र बलों द्वारा उपयोग की जाने वाली अत्याधुनिक तकनीकों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका दिया, जिससे भारतीय सेना और इसकी दुर्जेय ताकत के बारे में गहरी समझ विकसित हुई।

Undefined
Know your army: भारतीय सेना को जानने का युवाओं के लिए मौका, सीएम योगी ने 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल का उद्घाटन 18

नो योर आर्मी फेस्टिवल में दर्शकों को एक लुभावनी प्रदर्शनी देखने को मिली जिसमें मार्शल आर्ट और नवीनतम सैन्य उपकरणों का शानदार प्रदर्शन किया गया. नो योर आर्मी फेस्टिवल 7 जनवरी, शाम 04 बजे तक सभी नागरिकों के लिए खुला रहेगा.

Also Read: माफिया मुख्तार के करीबी बिल्डर के अस्पताल पर चला बुलडोजर, पार्क की जमीन पर हुआ है निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें