26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट : कीव पहुंची रूसी सेना, पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हुए ज़ेलेंस्की

रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट : यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध का आज 18वां दिन है. रूस की सेना ने महिलाओं और बच्चों पर गोली चलाई जिसमें 1 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई. हर अपडेट जानें यहां

लाइव अपडेट

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि वह इज़राइल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त ये है कि बातचीत सीजफायर के बाद ही होगी.

कीव में पहुंची रूसी सेना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कीव में रूस की सेना ने महिलाओं और बच्चों पर गोली चलाई जिसमें 1 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 18वां दिन है.

जेलेंस्की ने पुतिन के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा

रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा है. जेलेंस्की ने इजरायल के प्रधानमंत्री से मध्यस्थता की अपील की है.

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव के पास किए हमले

यूक्रेन की सरकार ने शनिवार को कहा कि रूसी बलों ने मारियूपोल शहर की एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें 80 से अधिक लोग ठहरे हुए थे. इस बीच, यूक्रेन की राजधानी कीव के पास रूसी हमले तेज हो गए हैं. हालांकि, सरकार की ओर से जारी बयान में हताहतों की संख्या को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले तुर्की में स्थित यूक्रेनी दूतावास ने जानकारी दी कि रूस की तरफ से जारी हमले के बीच मारियूपोल में फंसे 86 तुर्की नागरिकों का समूह, जिनमें 34 बच्चे शामिल हैं, वहां से निकलने का प्रयास कर रहा है.

मारियूपोल की एक मस्जिद में शरण लिये हुए हैं तुर्की के 86 नागरिक

तुर्की में यूक्रेनी दूतावास ने कहा है कि तुर्की के 86 नागरिकों का एक समूह रूसी सैनिकों के घेरे में आए मारियूपोल शहर की एक मस्जिद में शरण लिये हुए है, जिनमें 34 बच्चे भी शामिल हैं. दूतावास की एक प्रवक्ता ने सिटी मेयर से प्राप्त सूचना के हवाले से कहा है कि रूसी सैनिकों से घिर चुके इस शहर की एक मस्जिद में ये लोग हमले से बचने के लिए शरण लिये हुए हैं.

रूस ने दी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को उड़ाने की धमकी

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के प्रमुख ने शनिवार को चेतावनी दी है कि रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के क्रैश होने का कारण बन सकते हैं. दिमित्री रोगोजिन के अनुसार प्रतिबंध, जिनमें से कुछ यूक्रेन हमले से पहले के हैं, आईएसएस के लिए काम करने वाले रूसी स्पेसक्राफ्ट के संचालन को बाधित कर सकते हैं. ऐसे में स्पेस स्टेशन का रूसी हिस्सा, जो इसको ऑर्बिट में बनाए रखने में मदद करता है, प्रभावित हो सकता है.

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के फाइनल हमले की तैयारी

रूस यूक्रेन युद्ध का आज 17वां दिन है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना ने फाइनल हमले की तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में रूसी बॉर्डर पर भारी बमबारी की खबर सामने आ रही है. लेकिन, आधी रात को हुए सिलसिलेवार धमाकों ने कीव को फिर से दहला दिया है. वहीं, अमेरिका की ओर से रूस पर पाबंदियां लगाने का दौर जारी है.

होटल की इमारत ध्वस्त

चर्नीहीव के स्थानीय प्रशासन के प्रमुख व्याचेस्लाव चौस ने मीडिया को जानकारी दी कि शहर में बिजली, गैस, पानी बाधित हो चुका है. यहां रूसी सेना का हमला लगातार जारी है. कब्जाधारियों ने शहर के केंद्र पर गोलाबारी की और होटल उक्रेना की इमारत को ध्वस्त कर दिया.

अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन को मदद देने के प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दी

अमेरिकी कांग्रेस ने युद्धग्रस्त यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों को 13.6 अरब डॉलर की सैन्य व मानवीय आपात मदद प्रदान करने को मंजूरी दे दी है. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लाख से अधिक लोगों को देश छोड़कर भागना पड़ा है. सीनेट ने गुरुवार देर रात कुल 1.5 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर के प्रस्ताव को मंजूरी दी। प्रस्ताव के पक्ष में 68 जबकि विरोध में 31 वोट पड़े.

रूस ने कीव ओब्लास्ट में रातभर गोलीबारी

युद्ध के 17वें दिन यूक्रेन में रूसी सेना ने रातभर कीव ओब्लास्ट में हमले करने का काम किया. यूक्रेन की मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि कीव के 36 किमी दक्षिण में वासिलकिव में एक तेल डिपो पर गोलीबारी की की गई है जिससे वह तबाह हो गया.

अमेरिकी अधिकारियों ने क्‍या कहा

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, यूक्रेनी बल रूसी विमानों के हमलों से निपटने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रॉकेट से चालित गोलों और ड्रोन विमानों के इस्तेमाल पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से राजधानी कीव और उसके आसपात के इलाकों में आवासीय परिसरों में रूसी और यूक्रेनी बलों के बीच भीषण गोलीबारी होने की जानकारी मिली है.

रूसी विमानों ने यूक्रेन के औद्योगिक केंद्र को बनाया निशाना

यूक्रेन में रूस के हवाई हमले तेज हो गए. रूसी विमानों और तोपों ने देश के पश्चिम में जहां यूक्रेनी हवाई पट्टियों को निशाना बनाया, वहीं पूर्व में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र पर बम व गोले बरसाए. अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने रूस के हवाई अभियान को लेकर एक आकलन साझा किया. उन्होंने कहा कि रूसी पायलट दिनभर में औसतन 200 बम गिरा रहे हैं, जबकि यूक्रेनी बलों के मामले में यह संख्या पांच से दस के बीच है.

यूक्रेन के ब्रोवरी में रूसी सैनिकों ने किया हमला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस अब कीव को घेरने के लिए ब्रोवरी में हमले तेज करता नजर आ रहा है. रूसी सैनिकों ने ब्रोबरी में भारी गोलाबारी की जिस कारण एक खाद्य भंडारण गोदाम में आग लग गई.

रूस की घेराबंदी के लिए अमेरिका ने भेजी सेना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने रूस की घेराबंदी करने के लिए 12 हजार फौजियों को भेजने का काम किया.

आर पार की लड़ाई में रूस

आज कीव पर आर पार की लड़ाई में रूस नजर आ रहा है. एक के बाद एक कई धमाके कीव में सुने जा रहे हैं. कीव के पास इरपिन और होस्‍टोमेल के पास बमबारी जारी है.

भारत के प्रतिनिधि ने कहा

संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि जैविक और विषाक्त हथियार सम्मेलन के तहत सही भावना और दृष्टिकोण के साथ इसके प्रावधानों को लागू किया जाना चाहिए.

नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तृतीय विश्व युद्ध शुरू कर देगा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि रूस रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की भारी कीमत चुकाएगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस से अमेरिका नहीं लड़ेगा क्योंकि नाटो और मास्को के बीच सीधा टकराव से तृतीय विश्व युद्ध की शुरुआत हो जाएगी.

जैविक हथियार सम्मेलन में परामर्श और सहयोग के माध्यम से संबंधित चिंताओं को दूर किया जाए

रूस ने यूक्रेन में जैविक प्रयोगशालाओं के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलायी है, जिस पर भारत ने कहा है कि जैविक और विषाक्त हथियार सम्मेलन के तहत दायित्वों से जुड़े विषयों को संबद्ध पक्षों के बीच परामर्श एवं सहयोग के जरिये सुलझाया जाना चाहिए.

7144 यूक्रेनी लोगों को किया गया रेस्क्यू

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि शुक्रवार को खोले गए ह्यूमन कॉरिडोर से 4 शहरों से कुल 7,144 यूक्रेनियन को निकालने का काम किया गया.

कीव शहर में कई बम धमाके

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कीव शहर में कई बम धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. सीमावर्ती इलाकों में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच गोलीबारी जारी है.

राजधानी कीव में रूसी सेना ने की भारी बमबारी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना ने भारी बमबारी की है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने राजधानी कीव पर कई विस्फोट किए हैं.

रूसी कब्जेदारों की तुलना ISIS आतंकवादियों से की जाएगी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि मेलिटोपोल के मेयर का अपहरण लोकतंत्र के खिलाफ युद्ध अपराध के समान है. सभी लोकतांत्रिक देशों में लोग इसके बारे में जानेंगे और रूसी कब्जेदारों के कार्यों की तुलना ISIS आतंकवादियों से की जाएगी.

बेलारूस यूक्रेन पर कर सकता है हमला

बेलारूस शनिवार को यानी आज यूक्रेन पर हमला कर सकता है. यूक्रेन के सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशंस एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ने इस बात का दावा किया है.

रूसी सेना ने ओडेसा में गोलीबारी

यूक्रेन की ओर से दावा किया जा रहा है कि Nikolaev में गोलीबारी रूसी सेना कर रही है. रूसी सेना अब ओडेसा में हमले तेज कर रही है.

हमने यूक्रेन में मौजूद स्थिति पर बार-बार गंभीर चिंता व्यक्त की : टी एस तिरुमूर्ति

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि हमने यूक्रेन में मौजूद स्थिति पर बार-बार गंभीर चिंता व्यक्त की है. यूक्रेन के जैविक कार्यक्रमों की रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को उन्होंने कहा कि भारत ने संबंधित देशों के हालिया बयानों और यूक्रेन से संबंधित जैविक गतिविधियों के बारे में व्यापक जानकारी पर गौर किया है. तिरुमूर्ति ने कहा कि इस संदर्भ में हम जैविक और विषाक्त हथियार सम्मेलन को एक प्रमुख वैश्विक और गैर-भेदभावपूर्ण निरस्त्रीकरण सम्मेलन के रूप में भारत द्वारा दिए गए महत्व को रेखांकित करना चाहते हैं, जो जनसंहार के हथियारों की एक पूरी श्रेणी को प्रतिबंधित करता है.

भारत के प्रतिनिधि ने कहा

संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि जैविक और विषाक्त हथियार सम्मेलन के तहत सही भावना और दृष्टिकोण के साथ इसके प्रावधानों को लागू किया जाना चाहिए.

विश्व को 2014 में बोलना चाहिए था

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि यदि विश्व ने 2014 में रूस द्वारा क्रीमिया पर कब्जा करने के खिलाफ आवाज उठाई होती, तो यूक्रेन में युद्ध टाला जा सकता था. उन्होंने सवाल किया कि यदि पश्चिमी देशों, पूरी दुनिया ने अपनी आवाज उठाई होती तो क्या आज हमे यह दिन देखना पड़ता ? उन्होंने कहा कि जो क्रीमिया पर हमले के दौरान चुप रह गये वे अब कुछ चीजें कह रहे हैं.

नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तृतीय विश्व युद्ध शुरू कर देगा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि रूस रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की भारी कीमत चुकाएगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस से अमेरिका नहीं लड़ेगा क्योंकि नाटो और मास्को के बीच सीधा टकराव से तृतीय विश्व युद्ध की शुरुआत हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें