LSG vs KKR, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाया. जवाब में केकेआर की ओर से 14.3 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गयी.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हराया. डीकॉक के 50 और दीपक हुड्डा के 41 रन की तूफानी पारी के दम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाया, लेकिन इसके जवाब में केकेआर की पूरी टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. लखनऊ की ओर से आवेश खान और होल्डर ने तीन-तीन विकेट चटकाये. आवेश खान ने 3 ओवर में 19 रन दिये, जिसमें एक मेडल ओवर भी डाला. वहीं जेसन होल्डर ने 2.3 ओवर में 31 रन लुटाकर तीन विकेट चटकाये. चमिरा, मोहसिन और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिये. वहीं केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने सबसे अधिक 45 रन बनाये. रसेल ने 19 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के जमाये. फिंच ने 14 और नारायण ने 22 रन बनाये. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू पाया. केकेआर के 4 विकेट केवल 25 रन पर ही आउट हो गये थे.
डीकॉक और दीपक हुड्डा की तूफानी पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाया. डीकॉक ने 29 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाया, जबकि दीपक हुड्डा ने 27 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाया. जबकि स्टोइनिस ने 14 गेंदों में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाये. केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाये. जबकि साउदी, शिवम मावी और सुनील नारायण ने एक-एक विकेट चटकाये. मावी के एक ओवर में स्टोइनिस ने तीन और होल्डर ने दो छक्के जमाये.
लखनऊ को 19वें ओवर की चौथी गेंद पर 5वां झटका लगा. स्टोइनिस 14 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. आउट होने से पहले शिवम मावी की लगातार तीन गेंदों में तीन छक्का जमाया था. फिर चौथी गेंद पर मावी ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. मावी ने 19वें ओवर में पांच छक्के खाये. तीन छक्के स्टोइनिस ने और दो छक्के जेसन होल्डर ने लगाये.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से केकेआर को सतर्क रहना होगा जो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. लखनऊ ने राहुल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अभी तक 10 में से सात मैच जीते हैं और वह 14 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. राहुल अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने 10 मैचों में 451 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में छह रन की जीत में उन्होंने 77 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.