32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

KBC 14 Updates: कविता चावला बनीं इस सीजन की पहली करोड़पति, आखिरी प्रश्न पर छोड़ा शो

अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 का प्रीमियर रविवार 7 अगस्त का हुआ था. पहले एपिसोड में बिग बी ने प्रसिद्ध हस्तियों का स्वागत किया, जिन्होंने हॉट सीट पर कब्जा कर लिया और गेम खेला. शो में कई कंटेस्टेंट शो में आ चुके हैं और लाखों राशि जीतकर शो से बाहर हुए हैं. वहीं शो को पहली करोड़पति मिल गई है जिनका नाम कविता चावला है. वो कोल्हापुर की रहनेवाली हाउसवाइफ हैं. कविता आज अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर हैं और वो 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो इस रकम को जीत पाती हैं या नहीं. यहां देखें लाइव अपडेट...

लाइव अपडेट

इस सवाल पर छोड़ा शो

प्रथम श्रेणी पदार्पण पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय गुंडप्पा विश्वनाथ ने किस टीम के विरुद्ध यह उपलब्धि हासिल की थी?

1 सर्विसेज

2 आंध्र

3 महाराष्ट्र

4 सौराष्ट्र

सही जवाब है- आंध्र

इस सवाल का जवाब देकर जीते एक लाख रुपये

अंतरिक्ष यान में चंद्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौटने वाला पहला जानवर इनमें से कौन था?

1 चूहा

2 खरगोश

3 कछुआ

4 चिंपाजी

सही जवाब है- कछुआ

ओलंपिक से जुड़ा सवाल पूछा 

अंग्रेजी में आधिकारिक ओलंपिक आदर्श वाक्य 'फास्टर, हायर, स्ट्रॉन्गर' में कौन सा शब्द जोड़ा गया था?

1 विनर

2 टुगेदर

3 सर्वाइवर

4 कंपीटीटर

सही जवाब है- टुगेदर

इस सवाल का जवाब देकर जीते 50 लाख रुपये 

इनमें से कौन सा देश काराकोरम पर्वत श्रृंखला के निकट स्थित नहीं है?

1 किर्गिस्तान

2 तजाकिस्तान

3 पाकिस्तान

4 अफगानिस्तान

सहीं जवाब है- किर्गिस्तान

इस सवाल का जवाब देकर जीते 25 लाख रुपये 

सरकार की घोषणा के अनुसार, सितंबर 2022 में भारत का पहला 'नाइट स्काइ सैंक्चुअरी' कहां स्थापित किया जायेगा?

1 लद्दाख

2 निकोबार द्वीप समूह

3 सुंदरबन

4 कच्छ का रण

सही जवाब है- लद्दाख

ब्लैक बॉक्स को लेकर पूछा सवाल 

ताकि दुर्घटना होने पर मलबे के बीच यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे सके, हवाई जहाजों में 'ब्लैक बॉक्स' सामान्यत किस रंग का होता है?

1 गुलाबी

2 हरा

3 नारंगी

4 नीला

सही जवाब है- नारंगी (Orange)

ज्योतिर्लिंग को लेकर पूछा सवाल

इन ज्योतिर्लिंगों में कौन सा ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में स्थित नहीं हैं?

1 त्र्यंबकेश्वर

2 ओंकारेश्वर

3 घृष्णेश्वर

4 भीमाशंकर

सही जवाब है- ओंकारेश्वर

राज्य से जुड़ा सवाल पूछा

भारत में कितने राज्य के नाम अंग्रेजी अक्षर A से शुरू होते हैं?

A. 1

B. 2

C. 3

D. 4

सही जवाब है- 3

इस सवाल का जवाब देकर जीत 3 लाख रुपये

इनमें से कौन से महान भारतीय शासक विक्रमादित्य के नाम से भी प्रचलित थे?

1 अशोक

2 अजातशत्रु

3 पुष्यमित्र शुंग

4 चंद्रगुप्त द्वितीय

सही जवाब है- चंद्रगुप्त द्वितीय

अमिताभ बच्चन को याद आये रावण

महानायक अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स से मजेदार बातचीत भी करते हैं. बिग बी ने जब कविता चावला से रामायण से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने एक मजेदार वाक्या साझा किया. कविता ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रामायण को दोबारा टेलीविजन पर प्रसारित किया. इस दौरान वो रावण की तरह हंसना सीख गई. उन्होंने कहा कि वो राक्षसों की तरह हंस सकती है. उन्होंने बिग बी के सामने हंसकर सुनाया तो वे हैरान रह गये. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी से वैसे ही हंसने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने कहा कि पहली बार रावण को याद करके लोग हंसे होंगे.

महात्मा गांधी से जुड़ा सवाल पूछा

महात्मा गांधी कहां कैद थे, जब वह पूना समझौता के लिए सहमत हुए?

1 यरवदा केंद्रीय कारागार

2 तिहाड़ जेल

3 आर्थर रोड जेल

4 राजमुंदरी केंद्रीय कारागार

सही जवाब है- यरवदा केंद्रीय कारागार

भगवान राम से जुड़ा सवाल

उस बूढ़ी महिला का क्या नाम था जिसने वनवास के दौरान भगवान राम से मिलने पर उन्हें फल दिये थे?

1 मंथरा

2 कैकेयी

3 शबरी

4 सुमित्रा

सही जवाब है- शबरी

खेल से जुड़ा सवाल पूछा

इनमें से कौन सा खेल 2010 में नयी दिल्ली में आयोजित किया गया था?

1 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप

2 फीफा फुटबॉल विश्व कप

3 ओलंपिक खेल

4 राष्ट्रमंडल खेल

सही जवाब है- राष्ट्रमंडल खेल

इंटरनेट ब्राउज को लेकर पूछा सवाल

इनमें से कौन सा शब्द पानी के एक खेल और साथ ही इंटरनेट ब्राउज करने की गतिविधि का वर्णन करता है?

1 सर्फिंग

2 स्विमिंग

3 स्कूबा डाइविंग

4 पैरासेलिंग

सही जवाब है- सर्फिंग

एंटीना से जुड़ा सवाल

इनमें से किस उपकरण को चलाने के लिए आपको आमतौर पर छत पर एंटीना की आवश्यकता होगी?

1 पंखा

2 फ्रिज

3 टेलीविजन

4 गीजर

सही जवाब है- टेलीविजन

चित्र से जुड़ा सवाल

रोटी बनाते समय, आप इनमें से किसका उपयोग आटे को चपट करने के लिए करेंगी?

1 इसके जवाब में उन्होंने बेलन चुना (यह चित्र पर आधारित सवाल था)

हॉट सीट पर पहुंचीं कविता चावला

अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर अब कविता चावला है. उनके बेटे ने इस मौके पर कहा कि, मां ने यहां तक पहुंचने में काफी मेहनत की है. वो हमेशा मुझसे कहती रहती हैं कि मुझे डिस्टर्ब मत कर.

पेय पदार्थ को लेकर पूछा सवाल

इनमें से कौन सा नाम गुजरात और महाराष्ट्र में लोकप्रिय एक दूध आधारित मीठे पेय का भी नाम है?

1 आयुष

2 प्रत्युष

3 धनुष

4 पीयूष

सही जवाब है- पीयूष

कंप्यूटर को लेकर पूछा सवाल

कंप्यूटर पर टाइप किये गये अक्षरों को हटाने के लिए आमतौर पर इनमें से किस की या कुंजी का उपयोग किया जाता है?

1 बैकस्पेस

2 इन्सर्ट

3 कंट्रोल

4 होम

सही जवाब है- बैकस्पेस

ताली बजाने की क्रिया को लेकर पूछा सवाल

अपना हाथ उठाकर दूसरे व्यक्ति के हाथ पर ताली बजाने की क्रिया का प्रचलित नाम क्या है?

1 हाई फाइव

2 हाई डाइव

3 हाई फाइव

4 हाई स्ट्राइव

सही जवाब है- हाई फाइव

बिजल हर्ष सुखानी हॉट सीट पर

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर मुंबई की रहनेवाली बिजल हर्ष सुखानी हॉट सीट पर पहुंच गई हैं.

इस सवाल का जवाब देने से चूकीं

इनमें से क्या चीज बिस्मिल्लाह खान और भीमसेन जोशी में समान है?

1 दोनों को भारत रत्न मिला है

2 दोनों शहनाई बजाते हैं

3 दोनों एक ही घराने से थे

4 दोनों को पंडित उपाधि दी गई थी.

सही जवाब- दोनों को भारत रत्न मिला है

भारत के उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ किस राज्य से है?

1 गुजरात

2 मध्य प्रदेश

3 राजस्थान

4 हरियाणा

सही जवाब- राजस्थान

2014 का लूसोफोनिया खेल, जो गोवा में आयोजित किया गया था, किस यूरोपीय देश के औपनिवेशक पृष्ठभूमि वाले राष्ट्रों के बीच खेला जाता है?

1 बेल्जियम

2 फ्रांस

3 डेनमार्क

4 पुर्तगाल

सही जवाब- पुर्तगाल

कोलकाता में मनाए जानेवाले किस त्योहार को 2021 में यूनेस्को द्वारा मानवता की एक अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का टैग दिया गया था?

1 दुर्गा पूजा

2 वसंत पंचमी

3 होली

4 छठ पूजा

सही जवाब - दुर्गा पूजा

अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर देबिका दत्ता

अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर देबिका दत्ता मौजूद हैं. वो पहला पड़ाव पार कर चुकी हैं.

केबीसी के लिए आपकी क्या तैयारियां थी

कविता चावला ने इस बारे में प्रभात खबर से कहा कि, फैमिली का पूरा पूरा सपोर्ट रहा है.मेरी सासू मां घर काम में मुझे सपोर्ट करती थी. जिस वजह से समय थोड़ा बच जाता था और मैं उसमें पढ़ाई करती थी.हाउस वाइफ मतलब 24 घंटे का काम इसलिए कई बार समय दिन में नहीं मिल पाता था,लेकिन जो टॉपिक मैंने पढ़ने को तय कर रखा था .उसे पढ़ती ही थी.दिन में नहीं तो रात में जगकर. मेरे बेटे को मैंने ही केजी से आठवीं तक पढ़ाया है.उसे पढ़ाने में मैं भी पढ़ती थी.

12वीं पक पढ़ी हैं कविता चावला

प्रभात खबर से खास बातचीत में कविता चावला ने कहा, मैं कोल्हापुर से हूं. एक हाउस वाइफ हूं.12 क्लास तक मेरी पढ़ाई हुई है.आज के लोगों को लग सकता है कि मैं कम पढ़ी हूं,लेकिन जिस समय से मैं हूं.मुझे लगता है कि उस वक़्त इतनी पढ़ाई काफी होती थी.वैसे मैंने कभी सीखना नहीं छोड़ा.मेरे पति की कोल्हापुर में ही कपड़े की दुकान है.एक बेटा है.जिसने बीसीए हाल ही कम्प्लीट किया है. मेरा बेटा और मेरे पिता केबीसी में मेरी हौंसलाअफजाई के लिए मेरे साथ आए थे.

7.5 करोड़ के सवाल का भी जवाब देने की उम्मीद

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में कविता चावला ने कहा था, "मैं यहां तक पहुंचकर बेहद खुश हूं. मुझे गर्व है कि मैं 1 करोड़ जीतने वाला पहला प्रतियोगी हूं और मैं 7.5 करोड़ के सवाल का भी जवाब देने की उम्मीद कर रही हूं. मेरे पिता और बेटे विवेक मेरे साथ मुंबई में हैं और मेरे परिवार में अभी तक कोई नहीं जानता कि मैंने 1 करोड़ जीते हैं. मैं चाहती हूं कि वे शो देखें और उन्हें सरप्राइज मिले.”

केबीसी 14 को मिली पहली करोड़पति

कौन बनेगा करोड़पति 14 के इस सीजन की पहली करोड़पति कविता चावला बन गईं हैं. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए केबीसी 14 प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “गृहिणी कविता चावला जी ने ₹1 करोड़ जीत कर केबीसी सीजन 14 में एक नया इतिहास रच दिया! देखिए कौन बनेगा करोड़पति, सोमवार और मंगलवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर.'' कविता प्रोमो में 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीतने के बाद जश्न मनाते हुए दिखाई दे रही हैं. प्रोमो में कविता चावला 1 करोड़ जीतने के बाद अपने अगले प्रश्न पर फोकस करती हैं, जो उन्हें सही उत्तर देने पर 7.5 करोड़ जीता सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें