29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: मोतिहारी में राइस मिल के मुंशी की गोली मारकर हत्या, चालक घायल

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मोतिहारी में चावल मिल के गेट पर फायरिंग, एक की मौत

रामगढ़वा (पूचं). राष्ट्रीय राजमार्ग 527 डी स्थित थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के जेके राइस मिल के गेट के सामने ही लहना वसूली कर पहुंचे मिल के मुंशी व चालक पर लूट की नीयत से पहले से घात लगाये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें मुंंशी दिलीप सिंह की मौत हो गयी. चालक की स्थिति नाजुक है, उसका इलाज रक्सौल स्थित एसआरपी अस्पताल में चल रहा है. घटना रविवार को देर शाम की है. एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान एसआरपी अस्पताल पहुंचकर मिल के संचालक जटाशंकर प्रसाद से घटना की जानकारी ली. अस्पताल की घेराबंदी कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये. गोली चलने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी. जानकारी के अनुसार मिल के मुंशी दिलीप सिंह मिल मालिक की सफारी गाड़ी से लहना की वसूली में गये थे. गाड़ी आमोदेई का चालक सुरेश यादव चला रहा था. गाड़ी रामगढ़वा की ओर से मिल के गेट पर पहुंची. बंद गेट को खुलने का इंतजार कर रहे थे कि पीछे से बिना नंबर की सिल्वर कलर की बोलेरो पर सवार पांच-सात की संख्या में आये अपराधी अंधाधुंध फायरिंग कर रक्सौल की ओर फरार हो गये. अपराधियों ने पहले से ही भीतर से बंद गेट में बाहर से रॉड लगाकर जाम कर दिया था. इसमें दिलीप सिंह व सुरेश यादव दोनों को गोली लग गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रक्सौल की ओर फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा थाने की पुलिस मौक़े पर पहुंची. घायलों को पुलिस गाड़ी में लादकर एसआरपी अस्पताल आनन-फानन में पहुंचाया. वहां पर चिकित्सकों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया. सुरेश यादव की हालत गंभीर है. उसका इलाज चल रहा है. डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही.

मोतीपुर :शराब तस्कर सहित कई आरोपी गिरफ्तार

मोतीपुर. थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर पत्नी से मारपीट करने के मामले के फरार वारंटी मुकेश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं महना से 12 लीटर देसी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों में मोरसंडी निवासी लखिन्द्र राय, महना निवासी सुनील कुमार, साढ़ा गांव निवासी सूरज कुमार व अमित कुमार है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया है. इधर, बरुराज पुलिस ने छापेमारी कर श्रीरामपुर से पांच लीटर देसी शराब के साथ कथैया थाना क्षेत्र के कथैया निवासी मनोज महतो एवं हरनाही गांव से शराब बरामदगी मामले के फरार तस्कर राकेश दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने जेल भेजे जाने की पुष्टि की है.

दुपट्टे का फंदा बना पंखे से लटक युवती ने की आत्महत्या

पहाड़पुर. थाना क्षेत्र के पश्चिमी सिसवा पंचायत के वार्ड नंबर 13 सिसवा चौबे टोला गांव में रविवार अहले सुबह एक युवती ने अपने दुपट्टे का फंदा लगा कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया. मृतका उक्त गांव निवासी रामनाथ ओझा की पुत्री रंजना कुमारी (19 ) है. मृतका के पिता बाहर रह कर काम करते हैं. घर पर मृतका का इकलौता एक बड़ा भाई और भौजाई ही रहते हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतका के भाई रंजीत ओझा ने बताया कि शनिवार की रात घर के सभी लोग खाना खा कर सो गए थे. रविवार सुबह रंजना के रूम का दरवाजा बंद देख दरवाजा खटखटा कर व आवाज देकर उसे जगाया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर बाहर खिड़की से देखा तो उसका शव पंखे से लटक रहा था, जिसके बाद दरवाजा का कुंडी तोड़कर शव को नीचे उतारा गया. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि मृतका का मोबाइल जब्त कर आत्महत्या से जुड़े सभी पहलुओं की सूक्ष्म जांच की जा रही है.

तालाब में नहाने के दौरान डूबा छह साल का मासूम, मातम

केवटी. लदारी गांव स्थित दुर्गा मंदिर के निकट के तालाब में रविवार को नहाने के दौरान श्रवण कामति के छह वर्षीय पुत्र सागर कामति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सागर अपने दोस्तों के साथ तालाब में स्नान करने गया था. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया. उसे डूबते देख अन्य दोस्तों ने शोर मचाते हुए स्थानीय लोगों को जानकारी दी. लोगों ने सागर को तालाब से निकाल कर उसे सीएचसी केवटी-रनवे ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सागर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां मालती देवी की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सीएचसी पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

चौर में खुद गड्ढे में डूबा जकौली का युवक, मौत

बेनीपुर. माधोपुर पंचायत के जकौली निवासी नरेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र रोहित यादव की मौत रविवार को डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि माधोपुर व धरौड़ा के बीच चौर में जेसीबी से खुदे बड़े गड्ढे में वह शौच करने गया था. इसी दौरान पांव फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही परिजन उसे पानी में तलाशने लगे. घटना की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोग व पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं, रोहित की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

भागलपुर में पटरी पार करते बच्ची की ट्रेन से कटकर मौत

भागलपुर में ट्रेन से कटकर एक बच्ची की मौत होने की सूचना है. बच्ची रेल पटरी पार कर रही थी, इसी दौरान ट्रेन आ गयी और बच्ची उसकी चपेट में आ गयी.

डॉ राजवर्धन आजाद का इस्तीफा मंजूर

पटना बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राजवर्धन आजाद ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक 13 दिसंबर उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से त्याग पत्र दिया है. शिक्षा विभाग ने डॉ राजवर्धन आयोग के इस्तीफे को स्वीकृत किया है.

पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री एवं जमुई के पूर्व विधायक अर्जुन मंडल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. पूर्व मंत्री स्व अर्जुन मंडल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. उन्होंने बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री स्व अर्जुन मंडल के पुत्र सुबोध कुमार से दूरभाष पर बात कर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

जीटी रोड पर चार पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

कर्मनाशा. दुर्गावती पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चला कर जीटी रोड से नशे की हालत में चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पियक्कड़ों में प्रविंद्र कुमार ग्राम दरौली थाना रामगढ़, प्रभाकर कुमार सिंह ग्राम मंसूरपुर थाना दुर्गावती, कुमार अरविंद ग्राम रामगढ़ बाजार थाना रामगढ़, अमित कुमार गुप्ता ग्राम चंदेश थाना कुढ़नी के निवासी हैं. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

लखीसराय में सड़क हादसा, एक की मौत

लखीसराय. लखीसराय में आज एक सड़क हादसा होने की सूचना है. हलसी प्रखंड में एक वाहन सड़क किनारे पलट गया जिससे चालक संतोष कुमार की मौत हो गयी.

छठी कक्षा के छात्र का अपहरण, पांच दिनों से है लापता

मधुबन. थाना क्षेत्र के सेमरा गांव से 11 वर्षीय छठी कक्षा के छात्र के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित छात्र पांच दिनों से लापता है. सेमरा गांव के संजीत प्रसाद व निर्मला देवी के पुत्र गौरव कुमार 11 अक्तूबर को गांव में बच्चों के संग खेलने गया था. इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की. इसके बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है, जिसके बाद अपहृत छात्र की मां निर्मला देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गयी है. हालांकि घटना के पांच दिन बाद भी परिजन के पास फिरौती को लेकर कोई कॉल या संवाद नहीं आया है. परिजन अनहोनी की आशंका से सशंकित है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रमन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की बरामदगी के लिये कार्रवाई शुरू कर दी गयी हैं.

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई है. दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

51 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपूरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने शनिवार की रात में 51 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज रोहित सिंह ग्राम कर्णपूरा थाना दुर्गावती का निवासी है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कर्णपूरा में शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर रोहित कुमार के पास से 51 बोतल शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

चुनाव आयोग की टीमआज आएगी भागलपुर

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम रविवार शाम भागलपुर पहुंचेगी. टीम समीक्षात्मक बैठक करेगी. इसमें वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त डॉ धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आ रही टीम भागलपुर समेत चार प्रमंडल में जिलावार तैयारी की जानकारी लेंगी. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास भी मौजूद रहेंगे. 

शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुआ बदलाव

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) ने राज्य के सभी स्तर के छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है. अब यह कार्यक्रम 15 से 20 अक्तूबर 2023 की बजाय 16 से 20 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में एससीइआरटी के निदेशक ने 12 अक्तूबर को ही पत्र लिख कर संबंधित डीइओ, डीपीओ के साथ ही सीटीइ प्राचार्यों को जानकारी दी है. इस आवासीय प्रशिक्षण में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उनको 16 अक्तूबर की सुबह नौ बजे तक संबंधित प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया

दुर्गा पूजा 2023 की शुरुआत, बिहार के मंदिरों में भक्त लगा रहे हाजिरी

दुर्गा पूजा 2023 की शुरुआत हो चुकी है. बिहार में अलग-अलग तरह के पंडाल हर तरफ बनाए जा रहे हैं. भागलपुर में जुलूस निकाला गया. वहीं मंदिरों में प्रथम दिन मां भगवती की पूजा से नवरात्रि की पूजा शुरू कर दी गयी.

सुपौल में बिजली चोरी करने वालों की धरपकड़ तेज

सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत ऊर्जा चोरी की रोकथाम के लिए छापामारी की गयी. जानकारी देते कनीय अभियंता अजय कुमार बताया कि 12 एवं 13 अक्टूबर को मानव बल के साथ भवानीपुर दक्षिण पंचायत एवं तेकुना पंचायत में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. जिसमें कुल सात व्यक्ति पकड़े गए. जिसमें कुल 01 लाख 53 हजार 475 रुपये का नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को क्षति हुई. विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में दहशत पैदा हो गया.

पीएम मोदी की जाति को लेकर जदयू ने उठाए सवाल

जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि उन्होंने कब अपनी जाति को अतिपिछड़ा में शामिल करा लिया? जब साल 1931 की जनगणना में मोढ़ घांची समुदाय में शिक्षा का स्तर 40 फीसदी था, तो ऐसे में किस आधार पर घांची समुदाय ओबीसी में शामिल हो गया? पढ़िए पूरा विवाद..

पीएम नरेंद्र मोदी की जाति पर जदयू ने उठाए सवाल, जानिए पहले भी जब छिड़ा विवाद तो क्या बोले थे प्रधानमंत्री..

खगड़िया में मां की गोद से बच्चे का किया अपहरण

बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्बन पंचायत के दंदरोजा गांव से अपहरणकर्ताओं ने हथियार के बल पर मां के गोद में खेल रहे एक पांच वर्षीय बालक का अपहरण कर फरार हो गया. इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक ददरौजा गांव निवासी वसूली शर्मा का पांच वर्षीय पुत्र सिद्धांत कुमार मां के गोद में घर के समीप खेल रहा था. इसी दौरान पांच अपराधियों ने फायरिंग करते हुए मां के गोद में खेल रहे सिद्धांत का अपहरण कर बाइक से बघरा गांव की ओर फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अपहृत हुए बालक के पिता वसूली शर्मा करीब डेढ़ वर्षों से एक हत्याकांड के मामले में मंडल कारा खगड़िया में बंद है.

मुजफ्फरपुर में पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद

वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को भारत ने पटखनी दी तो बिहार में भी लोगों ने जश्न मनाया. इस दौरान मुजफ्फरपुर में पटाखा फोड़ने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

पूर्णिया में नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत

पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र की चांपी पंचायत स्थित मिर्चाई गांव में नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. पंचायत के मुखिया नसीमुद्दीन ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी अनुसार जीमी कुमारी 16 वर्ष, पिता सुरेश यादव ग्राम मिर्चाई चांपी पंचायत मनेन नदी में कपड़ा साफ करने के क्रम में गहरे पानी में डूब गयी. किशोरी के शव को काफी देर बाद परिजनों व ग्रामीणों की मदद से नदी से निकाला गया. पंचायत के मुखिया मो नसीमुदीन ने अंचल प्रशासन व थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर डगरूआ पुलिस व संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

छेड़खानी में गिरफ्तार आरोपित प्रधानाध्यापक को भेजा गया जेल

बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भर्रा में कार्यरत प्रधानाध्यापक सिकंदर पासवान को पुलिस छेड़खानी मामले में शनिवार को जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों स्थानीय कुछ लोगों ने उक्त शिक्षक पर विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने की शिकायत को लेकर हाे-हंगामा किया था. इसी क्रम में पुलिस उक्त शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

भागलपुर में युवती का शव स्कूल कैंपस से बरामद

भागलपुर के नाथनगर स्थित सुखराज राय स्कूल में अज्ञात युवती का शव मिला है. इस स्कूल कैंपस को नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना रखा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है.

भागलपुर में दो शव मिलने से सनसनी

भागलपुर के हवाई अड्डा परिसर में एक नवजात का शव मिला तो लोग दंग रह गए. वहीं नाथनगर के सुखराज राय स्कूल में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैली है.

भागलपुर में चाकू मारकर युवक की हत्या

भागलपुर के मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के गणेशी बाग में शनिवार को दिनदहाड़े युवक को घर बुलाकर चाकू मार दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. आरोपित के पास युवक का पैसा बकाया था, जिसे लेने बुलाया. वहां दोनों के बीच विवाद हुई और युवक को चाकू गोदकर मार डाला. घटनास्थल मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के पास ही है. मृतक की पहचान नुरपुर रायटोला के सुमन कुमार (25) के रूप में हुई है. वहीं, घटना की जानकारी पाकर पुलिस व मृतक के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने युवक को मायागंज अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दिन के 11.30 बजे के करीब मृतक सुमन और नूरपुर के ही युवक नारायण रजक के बीच बकाया आठ हजार रुपये को लेकर विवाद हो रहा था. नूरपुर के युवक ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया. इसके बाद मृतक चहारदीवारी के पास बैठा था, तभी चाकू लेकर नारायण वहां दोबारा पहुंचा और गले और छाती में चाकू घोंप दिया और फरार हो गया.

पति ने पत्नी को पिला दिया जहर, खुद भी पीया, दोनों की मौत

पटना में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिला कर पिलाया और फिर खुद पी गया. दोनों की इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात कुर्जी अस्पताल में मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मृतक पति 48 वर्षीय रंजीत नट और पत्नी 40 वर्षीय आशा देवी दीघा थाना क्षेत्र के अखाड़ा गली में किराये के मकान में रहती थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें