Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
छपरा- जमीन विवाद में अंधाधुंध गोलीबारी में एक शख्स की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में वारदात
पटना. आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर हावड़ा और गया के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. गाड़ी संख्या 03005 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 व 17 जून को रात 11:35 बजे हावड़ा से खुल कर अगले दिन दोपहर 3:45 बजे गया पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 03006 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 व 18 जून को रात 11:55 बजे गया से खुल कर अगले दिन शाम 5:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ये ट्रेनें बैंडेल, अजीमगंज, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, नवादा व तिलैया स्टेशनों पर रुकेगी. इनमें चेयरकार के दो, शयनयान श्रेणी के सात और साधारण श्रेणी के छह कोच लगेंगे.
पटना. भाकपा माले पटना में करेगी बड़ी रैली. 15 फरवरी 2023 को पटना के गांधी मैदान में भाकपा माले की रैली. गठबंधन दल और झारखंड के विपक्षी दलों के नेता जुटेंगे रैली में. 15 से 20 फरवरी 2023 तक पटना में भाकपा (माले) का 11वां महाधिवेशन. माले ने पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया फैसला.
पटना. दीघा थाने की पुलिस ने 65 ग्राम गांजा व चार पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोलसन स्थित एक निजी स्कूल के पास से जहानाबाद के पिंटू और दीघा के विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.
आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर पटना- मेरठ सिटी और बरौनी-लखनऊ के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. गाड़ी संख्या 03257 पटना- मेरठ सिटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 जून को शाम 4:55 बजे पटना से खुल कर अगले दिन दोपहर 11:20 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 03258 मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 16 जून को रात नौ बजे मेरठ सिटी से खुल कर अगले दिन शाम पांच बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुड़ स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें शयनयान श्रेणी के 14 और साधारण श्रेणी के दो कोच लगेंगे.
पटना. 32 हजार से अधिक रिक्तियों को भरने चल रहे छठे चरण के माध्यमिक शिक्षक नियोजन में अभ्यर्थी अब एक से अधिक नियोजन इकाइयों में चयनित नहीं हो सकेंगे. विभाग ने अधिसूचना जारी कर साफ कर दिया है कि अंतिम चयन सूची के आधार पर मेधा क्रम में रोस्टर के अनुसार नियत तिथि और स्थान पर काउंसेलिंग के लिए बुलाया जायेगा. काउंसेलिंग के समय रिक्त पदों की संख्या के अनुरूप चयनित अभ्यर्थियों के एसटीइटी प्रमाण पत्र रख लिये जायेंगे. विभागीय अधिसूचना में काउंसेलिंग के बाद नियुक्ति पत्र बांटे जाने की तिथि 30 जुलाई निर्धारित की है.
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में कई माह से सुस्त पड़े कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने से सनसनी फैल गयी है. अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाने वाली जांच में चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. अस्पताल में जांच के दौरान एक ही परिवार के चार लोगों की एंटीजन जांच में रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आयी है. इसमें पति पत्नी और दो बच्चे शामिल है. स्वास्थ्य कर्मियों ने चारों को दवा किट एवं परामर्श देकर होम कोरेंटिन कर दिया है.
नवादा. वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय जा रहे सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के वाहन पर बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया है. एसडीओ प्रखंड मुख्यालय जाने के क्रम में शहर के माफी मोड़ के समीप अवैध तरीके से बालू लदे एक ट्रैक्टर को देखा. एसडीओ की गाड़ी को देखते ही बालू लदा ट्रैक्टर छोड़ कर चालक भाग गया. जिसे थाना लाने के क्रम में बालू माफियाओं ने पत्थर बाजी कर दी.
नवादा के कुशाहन स्थित पीएनबी के सीएसपी के समीप एक घर के सामने खड़ी ग्रामीण चिकित्सक बलराम कुमार की बाइक चारी हो गयी. वे अपनी बाइक कुशाहन स्थित पीएनबी के सीएसपी के समीप संजय पंडित के घर के सामने खड़ी कर गया चले गये. वापस लौटने पर बाइक नहीं देख खोजबीन किया पर कुछ पता नहीं चला.
पटना. वाणिज्यकर विभाग ने शहर की एक ज्वेलरी दुकान पर छापेमारी कर करीब 50 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है. विभाग के अनुसार आयात और निर्यात पर इ-वे बिल की बाध्यता नहीं रहने के कारण इन ज्वेलरी के व्यापारियों द्वारा बड़े पैमाने पर बिना किसी वैध कागजात के माल का परिवहन विभिन्न माध्यमों से कर टैक्स की चोरी की जा रही है. बाकरगंज के एक बड़े थोक व्यापारी की दुकान में निरीक्षण के क्रम में 22 किलो सोने के जेवरात की बिक्री में गड़बड़ी पायी गयी.
पटना. जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बीते एक सप्ताह के बीच रोजाना नये मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को पटना जिले में सात नये कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें दो मरीज पीएमसीएच में पाये गये हैं. इनमें एक महिला मरीज नेहरू नगर की है, जबकि दूसरा मरीज मुजफ्फरपुर का निवासी है. इसे इलाज के लिए परिजन पीएमसीएच लेकर आये थे. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 52 हो गयी है. हालांकि, 24 घंटे के अंदर चार मरीज स्वस्थ हुए हैं. यहां बता दे कि एक दिन पूर्व जिले में 12 नये मरीज मिले थे.
पटना में लगातार सेक्सटॉर्शन के मामले सामने आ रहे हैं. सेक्सटॉर्शन का शिकार बनने वाले अधिकतर ऐसे लोग हैं, जो फेसबुक पर किसी अनजान सुंदर लड़की के फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं और वाट्सएप नंबर के साथ ही अन्य जानकारी भी शेयर कर देते हैं. कंकड़बाग थाने के अशोक के एक इंटर के छात्र को भी बदमाशों ने सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया और अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर डाल कर बदनाम करने की धमकी देकर 20 हजार की रंगदारी मांगी. छात्र ने कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह से इसकी शिकायत की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए