गोरी निखरी त्वचा हर किसी की ख्वाहिश होती है. इसके लिए केमिकल ट्रीटमेंट अपनाने के बजाय फ्रेश फ्रूट फेशियल मास्क का उपयोग करना बेहतर है. फ्रूट्स में निहित पोषक तत्व त्वचा की जरूरतों को पूरा करते हैं. जानिए कौन–सा फ्रूट फेशियल मास्क से किस तरह के फेस के लिए बेहतर होता है.
वाटरमेलन फेशियल मास्क
स्किनवालों के लिए वाटरमेलन फेशियल मास्क बेस्ट होता है. तरबूज में मौजूद फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट तथा लाइकोपिन नामक पोषक तत्व त्वचा की चमक को बरकरार रखते हैं. ये सारे तत्व त्वचा को हाइड्रेट रखता है को खूबसूरत बनाते हैं. रोजाना नियमित रूप से चेहरे पर तरबूज का रस लगाने से त्वचा गुलाब–सी निखरी नजर आती है.
बनाना फेशियल मास्क
केले में विटामिन ए, बी और ई की मात्रा भरपूर होती है. यह चेहरे को मॉश्चराइज करता है. झाइयों व झुर्रियों की समस्या से निजात दिलाता है. बनाना फेशियल मास्क बनाने के लिए आधे केले को मसल कर उसमें एक टी–स्पून नीबू का रस मिला दें और इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. त्वचा की समस्याएं दूर होगी.
स्ट्राबेरी फेशियल मास्क
स्ट्रॉबेरी में ऐसे कई मिनरल्स होते हैं, जो रंगत निखारने में मदद करते हैं. इसका इस्तेमाल कील–मुंहासों व झुर्रियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है. स्ट्राबेरी को आवश्यकतानुसार पानी मिला कर मिक्सर में पीस लें. 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरा धो लें.
पीच फेशियल मास्क
पीच में मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्साइड त्वचा के डेड स्किन की परत को पूरी तरह हटा कर स्किन को टाइट बनाता है. पीच को पीस कर पेस्ट बना लें. इसमें एक टी–स्पून दही मिला कर चेहरे पर लगाएं. इससे डेड स्किन की परत हटेगी और त्वचा सॉफ्ट व शाइनी नजर आयेगी.
मैंगो फेशियल मास्क
आम एंटी–एजिंग तत्व होते हैं, जो हर तरह की स्किन प्रॉब्लम से त्वचा की हिफाज़त करते हैं. मैंगो फेशियल मास्क बनाने के लिए दो टेबल स्पून पके आम के गूदे में एक टी–स्पून दही और एक टी–स्पून शहद मिला कर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
पपाया फेशियल मास्क
पपीता एक कुदरती क्लींजर और टोनर का काम करता है. पपाया मास्क बनाने के लिए एक कप पपीते के गूदे को मिक्सर में पीस लें. इसे चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.