Trending Lipstick Shades 2025:हर स्किन टोन पर लगेंगे स्टनिंग ये 5 लिपस्टिक शेड्स

Trending Lipstick Shades 2025: टॉप 5 ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स जो हर स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत.जानें कौन से शेड्स विंटर और वेडिंग सीजन में रहेंगे सबसे ज़्यादा ट्रेंड में.

By Shinki Singh | October 10, 2025 11:49 PM

Trending Lipstick Shades 2025: हर महिला को सजना-सवरना बेहद पसंद होता है और उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है परफेक्ट लिपस्टिक शेड्स.लेकिन कौन से स्किन पर क्या लिपस्टिक शेड्स अच्छी लगेंगी यह समझना हमारे लिये मुश्किल हाे जाता है. ऐसे में चाहे आपकी स्किन गोरी हो, सांवली हो या डस्की हो.

Trending lipstick shades 2025

हमने ऐसे 5 पावर-पैक्ड लिपस्टिक शेड्स चुने हैं जो आपको भीड़ से अलग दिखाएगी. ये लिपस्टिक शेड्स सिर्फ रंग नहीं हैं बल्कि ये आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में भी मदद करते हैं.तो चलिये जानते है उन परफेक्ट लिपस्टिक शेड्स के बारे में जो आपको देंगे खूबसूरत लुक.

Trending lipstick shades 2025

रिच बेरी (Rich Berry): यह डीप मरून और प्लम का खूबसूरत रंग है. खासकर सांवली स्किन पर यह बहुत अच्छा लगता है. विंटर और वेडिंग सीजन के लिए यह परफेक्ट है. इसे मैट फिनिश में लगाएं और बाकी मेकअप हल्का रखें.

Trending lipstick shades 2025

टेराकोटा न्यूड (Terracotta Nude) : ब्राउन और पीच के वार्म टोन का यह न्यूड शेड डे-टू-नाइट लुक के लिए सबसे परफेक्ट है.नेचुरल लिप कलर से एक शेड डीप लिप लाइनर के साथ इस्तेमाल करें.

Trending lipstick shades 2025

डस्टी रोज (Dusty Rose): म्यूटेड पिंक और हल्के ब्राउन का यह शेड गोरी और मध्यम स्किन टोन पर बेहद क्लासी दिखता है. इसे ब्लश की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे लुक पूरी तरह अलग लगे.

Trending lipstick shades 2025

मस्टर्ड ऑरेंज (Mustard Orange): हल्का पीलापन लिए इस शेड का लुक ब्राइट ऑरेंज से अलग है. यह मॉडर्न और ट्रेंडी स्टेटमेंट बनाता है. गेहुंआ और सांवली स्किन पर सूट करता है.

Trending lipstick shades 2025

डीप एस्प्रेसो ब्राउन (Deep Espresso Brown) : डार्क, रिच कॉफी ब्राउन शेड जिसमें कोई लाल या ऑरेंज अंडरटोन नहीं है. ऑफिस और शाम की पार्टियों के लिए परफेक्ट है.

Trending lipstick shades 2025

Also Read : Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: साजन बस देखते रह जाएंगे जब करवा चौथ में लगाएंगी ये मेहंदी

Also Read : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट

Also Read : Lipstick Hack: बिना खर्च किए पैसा,3 आसान स्टेप्स में बनाएं ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट

Also Read : Best Pink Lipstick for Indian Skin Tone: ये 5 बेस्ट लिपस्टिक शेड्स जो देंगे आपको परफेक्ट और फ्लॉलेस लुक

Also Read : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट

Also Read : Lipstick Hack: बिना खर्च किए पैसा,3 आसान स्टेप्स में बनाएं ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट