29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: क्वालिटी एजुकेशन के लिए पांच हजार उत्कृष्ट विद्यालयों का होगा शुभारंभ, गुमला में बोले सीएम हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि छात्र-छात्राओं और युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है. बेटियों की पढ़ाई नहीं छूटे, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आर्थिक सहयोग किया जा रहा है. उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गयी है.

गुमला: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में पांच हजार उत्कृष्ट विद्यालय शुरू करने की योजना है. फिलहाल राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ कर दिया गया है. झारखंड की 80 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है. सरकार गठन से पूर्व कहा था हमारी सरकार का संचालन गांव और पंचायत से होगा. राज्यवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए, यहां के लोगों को प्रखंड कार्यालय और जिला मुख्यालय नहीं बुलाएगी बल्कि आपकी सरकार खुद आपके द्वार आकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी. इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हमारी सरकार तीसरी बार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गांव और पंचायत में कर रही है. आयोजित शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान और उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है. गुमला की कसीरा पंचायत में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में वे लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा इस तरह के उत्सव और त्यौहार रूपी शिविर का आयोजन होता रहेगा. गांव को मजबूत किए बिना राज्य को सशक्त नहीं कर सकते. यही वजह है कि आपकी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी. इसके लिए हम सब को अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना होगा. इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, गुमला विधायक भूषण तिर्की, सिसई विधायक जिगा सुसारण होरो, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, उपायुक्त गुमला, आरक्षी अधीक्षक गुमला, जिला के पदाधिकारीगण, ग्रामीण और लाभुक उपस्थित थे.

बेहतर शिक्षा के लिए हो रहा कार्य

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में छात्र-छात्राओं और युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है. बेटियों की पढ़ाई नहीं छूटे, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आर्थिक सहयोग किया जा रहा है. उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गयी है. सरकार इस योजना के तहत अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहयोग करेगी. राज्य सरकार यहां के दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है. वर्तमान में गुमला के चार बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं. पूरे राज्य में पांच हजार उत्कृष्ट विद्यालय शुरू करने की योजना है. फिलहाल राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ कर दिया गया है.

Also Read: झारखंड में आठ हजार को मिलेगी सरकारी नौकरी, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बोले सीएम हेमंत सोरेन

फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जुड़िए

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हड़िया, शराब निर्माण और बिक्री कार्य से जुड़ी महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे कार्य से जुड़ी महिलाएं अपने सिर पर योजना की गठरी रखें. सरकार फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 50 हजार रुपए इस कार्य से जुड़ी महिलाओं को उपलब्ध करा रही है ताकि ये भी सम्मानजनक आजीविका से जुड़ सकें.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन बोले, बेटियों को उच्च शिक्षा में मिलेगी आर्थिक मदद, बिचौलियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जरूरतमंदों को देंगे आवास

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने पात्र वंचित गरीबों के आवास को स्वीकृति नहीं दी, परंतु आपकी सरकार राज्य के जरूरतमंद आठ लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराएगी. हर गरीब का अपना आवास होगा. सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत 8 लाख गरीबों का अपना घर होने के सपने को पूरा करेगी. अगर जरूरत हुई तो योजना का दायरा और भी बढ़ाया जाएगा ताकि कोई भी जरूरतमंद बिना अपना आवास के न रहे. एक-एक पाई इकट्ठा कर जरूरतमंदों को आवास देंगे.

Also Read: झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने ‘संवाद’ से JMM कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल, 2024 के चुनावों को जीतने का दिया मंत्र

हुनरमंद होना जरूरी है, खेल में दिख रही है प्रतिभा

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व में जिला स्तर पर कौशल विकास के लिए संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों को प्रखंड स्तर पर शुरू किया गया है. बदलते समय और मांग के अनुरूप हुनरमंद होना जरूरी है. तकनीकी रूप से सशक्त होना होगा. ऐसा नहीं होने पर मानव की जगह मशीन ले लेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में राज्य के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं. हाल ही में महिला एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी झारखंड ने की. यहां के खिलाड़ियों को आपकी सरकार सिर्फ आर्थिक सहायता ही नहीं, बल्कि सरकारी नियुक्ति में भी आगे लाने पर विचार कर रही है.

Also Read: झारखंड: सीबीआई की पलामू में रेड, पोस्टल असिस्टेंट संजय गुप्ता 15 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट

गुमला को विकास योजनाओं का तोहफा

गुमला में 625 करोड़ रुपए की लागत से 800 किमी ग्रामीण सड़क एवं पथ निर्माण विभाग के तहत 300 करोड़ रुपए की लागत से 200 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. नौ सिंचाई योजना का कार्य 242 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है. 25 हजार एकड़ भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है. विभिन्न पेंशन योजना के तहत 92225 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया है. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 25, 332 किशोरियों को लाभ दिया गया. बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत 3804 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री पशुधन विकाए योजना के तहत 1050 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. सामुदायिक वन पट्टा के 95.14 (एकड़) भूमि दी गयी. साइकिल वितरण योजना के तहत 500 साइकिल का वितरण समेत अन्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया.

Also Read: झारखंड : सिर्फ 49 रुपए से ऐसे बन रहे करोड़पति, रातोंरात बदल रही तकदीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें