Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में लीप को लेकर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जल्द ही अरमान और अभीरा का रोमांस देखने मिलेगा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप आने वाला है, ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर कुछ समय से है. हालांकि शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस बात पर क्लियर कर दिया कि लीप आएगा या नहीं. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

By Divya Keshri | September 23, 2025 10:55 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प है. हालांकि कुछ समय से ऐसी चर्चा है सोशल मीडिया पर कि शो में लीप आने वाला है. कहा जा रहा था कि लीप के बाद मायरा की कहानी दिखाई जाएगी. अब लीप की खबरों पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने रिएक्ट किया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी

प्रोड्यूसर राजन शाही ने टेली मसाला से बातचीत में कहा, “नहीं, नहीं. कोई लीप नहीं आने वाला है और इस बारे में मैं कुछ सोच भी नहीं रहा हूं. फिलहाल अरमान और अभीरा के साथ बहुत खुश हूं और चाहता हूं कि उनकी शो में जल्दी लव स्टोरी शुरू हो जाए. उन्होंने ये भी बताया कि दर्शकों को बहुत जल्दी अरमान और अभीरा का रोमांस देखने मिलेगा और उनकी स्टोरी अभी बहुत बाकी है.

गीतांजलि चलेगी चाल

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, मायरा और कावेरी के साथ मसूरी में है. वहां पर अरमान और गीतांजलि अपने हनीमून के लिए आते हैं. अभीरा दोनों को साथ में देखकर काफी दुखी होती है. हालांकि वह अपना मन कठोर कर रिजॉर्ट के कामों में लग जाती है. वह अरमान और गीतांजलि को वहां पर रुकने के लिए कहती है. गीतांजलि, अभीरा को दुख पहुंचाने के लिए अपनी सुहागरात के लिए कमरा सजाने के लिए कहती है. हालांकि इसमें एक बड़ा ट्विस्ट आएगा कि अरमान इस दौरान गीतांजलि के पास जाने के बजाय अभीरा के पास चला जाता है.

यह भी पढ़ेंYeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Story: इस बात को सोचकर फूट-फूट कर रोएगी अभीरा, अरमान का दिल दुखाने वाली बात कहेगी गीतांजलि