Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: तान्या और वरुण का कनेक्शन जान अभीरा होगी शॉक्ड, काजल को थप्पड़ मारेगी विद्या

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तान्या और वरुण का क्या कनेक्शन है, अभीरा और अरमान जान जाएंगे. दूसरी तरफ अरमान और अभीरा ये बात पूरे परिवार से छिपाने का फैसला करते हैं.

By Divya Keshri | November 15, 2025 8:23 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार बाल दिवस मनाएंगे. अभीरा कहती है कि उन्हें बच्चों जैसा व्यवहार करना होगा. वह सभी को बैग देती है और उनमें किताबें रखने के लिए कहती है. मनीषा, अभीरा से कहती है कि वह उसे मैथ्स की बुक ना दें. कियारा कहती है कि उसे नहीं पता था कि मनीषा को मैथ्स नहीं पसंद था. तभी वहां पर अभीर आता है. कावेरी पूछती है कि वह यहां पर क्या कर रहा. अभीर बताता है कि अभीरा ने उसे पानी की बोतल लाने के लिए कहा था.

तान्या की सच्चाई ये शख्स लाएगा सामने

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मनीषा अपनी बेटी से पूछती है कि उसके और अभीर के बीच क्या चल रहा. कियारा कहती है कि उसका उससे कोई रिश्ता नहीं है. मनीषा उसे अभीर से दूर रहने के लिए कहती है. कियारा उसे यकीन दिलाती है कि उसने खुद को अभीर से दूर कर लिया है. दूसरी तरफ मेहता तान्या को पेपर्स भेजता है निवेश के लिए. तान्या को डर है कि उसका सच बाहर आ जाएगा और इस वजह से वह सच सबसे छिपाने का फैसला करती है. हालांकि पुलिस आकर अभीरा और अरमान को तान्या के बारे में बताती है. पुलिस कहती है कि तान्या ने ही वरुण की कंपनी में पैसे लगाए थे, जिसके बाद वीडियो हर जगह और ज्यादा वायरल हो गया.

काजल को थप्पड़ मारेगी विद्या

अरमान ये सुनकर बहुत गुस्सा हो जाता है और वह उसे सजा देने का फैसला करता है. हालांकि अभीरा, तान्या और कृष से अकेले में बात करने की कोशिश करती है. अभीरा, तान्या से पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया. तान्या उसे यकीन दिलाती है कि उसे नहीं पता था कि वरुण किस चीज में पैसा लगा रहा. अरमान और अभीरा ये बात अपने परिवार वालों से छिपा लेते हैं. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार को तान्या की सच्चाई के बारे में पता चल जाता है. विद्या गुस्से में काजल को थप्पड़ मारती है.

यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के आने वाले एपिसोड को लेकर अभीरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बंसल और पोद्दार परिवार के बीच आएगी दरार