Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 5 महीने के लीप के बाद ऐसे शुरू होगी अरमान-अभीरा की नयी कहानी, कॉलेज रोमांस होगा शुरू
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा शो की कहानी पांच महीने आगे बढ़ जाएगी. अभीरा आगे की पढ़ाई करने जयपुर जाएगी और वहां पर एक हॉस्टल में रहेगी. इसी कॉलेज में अरमान भी पढ़ने आएगा. उसके बाद दोनों की लव स्टोरी दिखाई जाएगी.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि शो में पांच महीने का लीप आएगा. लीप के बाद शो की कहानी नया मोड़ लेगी, जिसमें अभीरा और अरमान अपनी जिंदगी की नयी शरुआत करेंगे. दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता होगा. दोनों मिलकर मायरा का पालन-पोषण करेंगे. अभीरा और अरमान, मायरा के लिए नया लहंगा लेकर आएंगे. दोनों इस बात को लेकर बहस करेंगे कि मायरा उनका लहंगा पहनेगी. मायरा अपने माता-पिता को लड़ता देखकर मजे लेगी. मायरा दोनों लहंगे को मिक्स मैच करके पहनने का फैसला करेगी.
मायरा के लिए ये फैसला लेगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार में शरद पूर्णिमा का उत्सव दिखाया जाएगा. अभीरा कहती है कि अरमान के साथ वह मिलकर मायरा को पालेगी. वह अरमान से कहती है कि मायरा बारी-बारी से उनके साथ दो-दो महीने रहेगी. अरमान को चिंता होगी कि मायरा ऐसे में बदलाव को कैसे मैनेज करेगी. अभीरा कहती है कि यही मायरा के लिए ठीक होगा. दूसरी तरफ शरद पूर्णिमा की पूजा के लिए सारी फैमिली जमा होती है. इस बीच एक गेस्ट आकर तान्या के वजन को लेकर उसका मजाक उड़ाती है. तान्या ये सुनकर अपने कमरे में चली जाती है. वहां पर कृष भी उसका मजाक उड़ाता है.
अरमान और अभीरा का कॉलेज रोमांस होगा शुरू
अभीरा और अरमान मिलकर उस गेस्ट को भगाने का प्लान करते हैं. दोनों उसे बताते हैं कि उसके घर पर रेड पड़ गया है. ये सुनकर वह औरत घबराते हुए वहां से चली जाती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि के जाने के बाद अरमान आजाद हो चुका है. अभीरा अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए जयपुर जाने का फैसला करती है. इस फैसले में विद्या और कावेरी उसका साथ देगी. अभीरा हॉस्टल में रहेगी. उसी कॉलेज में अरमान भी एडमिशन ले लेता है, जहां अभीरा पढ़ाई करेगी. वह सिर्फ अभीरा का पीछा करने वहां पर आता है. दोनों की कॉलेज लव स्टोरी दर्शकों को देखने मिलेगी.
