Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, राही के घर जाती है. मोटी बा उससे पूछती है कि क्या वह पराग का साथ देगी. राही कहती है कि उसकी मां पराग का साथ देगी क्योंकि ये मामला उनकी दो बेटियों से जुड़ा है. मीता कहती है कि अनु अपनी बेटियों को सड़क पर आने नहीं देगी. कोठारी परिवार अनु पर पराग का साथ देने के लिए दबाव बनाता है. हालांकि अनु कहती है वह रजनी के खिलाफ अपनी लड़ाई से पीछे नहीं हटेगी. राही अपनी मां का फैसला सुनकर हैरान हो जाती है. वह कहती है कि अनु अपनी बेटियों के साथ ऐसा कैसे कर सकती है.
रजनी के साथ पार्टनरशिप तोड़ देगा पराग
कोठारी हाउस में हर कोई अनुपमा के फैसले के खिलाफ हो जाता है. पराग आकर सबको बताता है कि ये प्रोजेक्ट वह रजनी के धोखे की वजह से छोड़ रहा है. मोटी बा उससे कहती है कि वह क्या समझ रहा है कि अगर उसने प्रोजेक्ट छोड़ दिया तो उनके परिवार का क्या होगा. वह अनु से कहती है कि अगर उसने पराग का साथ दिया तो वह परी को घर वापस ले आएगी. हालांकि अनु अपना फैसला बदलने से मना करती है. पराग कहता है कि वह नुकसान उठाने को तैयार है लेकिन रजनी के साथ पार्टनरशिप नहीं करेगा. मोटी बा अनु से कहती है कि वह एक बुरी मां है.
अनु को जिंदा जलाने की बात कहेंगे चॉल वाले
दूसरी तरफ चॉल के लोग अनुपमा के घर घुसते है और सारा सामान जला देते हैं. प्रीत, सरिता, परी और ईशानी उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह कुछ नहीं सुनते. चॉल के लोग अनु को जिंदा जलाने की बात कहते हैं. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिल्डर चॉल वालों को चेतावनी देता है कि वे रजनी का ऑफर मान लें, वरना तीन दिन बाद चॉल गिरा दिया जाएगा. अब देखना होगा अनु कैसे रजनी का पर्दाफाश करती है. क्या चॉल टूट जाएगा या अनु चॉल को टूटने से बचा पाएगी.
