13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BARC TRP Report: ‘अनुपमा’ का दबदबा कायम, शिल्पा शेट्टी के शो Super Dancer 4 की रेटिंग गिरी, देखें लिस्ट

TRP Report Week 29: बार्क 29वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है और हैरानी की बात यह है कि यह लगभग पिछले हफ्ते की तरह ही है. जबकि सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली अभिनीत अनुपमा टॉप पर बनी हुई है.

TRP Report Week 29 : बार्क 29वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है और हैरानी की बात यह है कि यह लगभग पिछले हफ्ते की तरह ही है. जबकि सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली अभिनीत अनुपमा टॉप पर बनी हुई है. नील भट्ट और आयशा सिंह की गुम है किसी के प्यार में दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं पिछले वीकेंड शुरू हुआ रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 लिस्ट में इंट्री करने में नाकामयाब रहा. यहां देखें टॉप 5 लिस्ट…

Anupamaa

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा लगातार आठवें हफ्ते टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. शो की बात करें तो वनराज अपने कैफे को बड़ी कामयाबी देने के लिए काफी मेहनत कर रहा है, वहीं अनुपमा ने अब सिर्फ अपनी डांस एकेडमी पर फोकस करने का फैसला किया है, न कि वनराज-काव्या के मामलों में दखल देने का. दूसरी तरफ राखी दवे वनराज और अनुपमा को नीचा दिखाना चाहती हैं. शो को 3.9 इंप्रेशन मिले हैं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा की ‘गुम है किसी प्यार में’ बार्क की टीआरपी लिस्ट में लगातार दूसरे नंबर पर काबिज हैं. विराट और सई की नजदीकियों ने प्रशंसकों को इंप्रेस किया है. सई अस्पताल में एडमिट है जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं. इस सप्ताह शो को 3.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

Imlie

सुंबुल तौकीर खान और गशमीर महाजनी स्टारर इमली शुरू से ही टॉप 5 में रही हैं. आदित्य का किडनैपिंग ट्रैक दिलचस्प चल रहा है. इमली को आदित्य की पूरी फैमिली दोषी मान रही हैं. वहीं मालिनी भी त्रिपाठी हाउस पहुंच चुकी हैं. इस हफ्ते शो को 2.9 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं.

Indian Idol 12

इंडियन आइडल 12 शो अपने ग्रैंड फिनाले की तैयारी कर रहा है और यह अपना चौथा स्थान बरकरार रखने में सफल रहा. ग्रैंड फिनाले की तारीख 15 अगस्त को होने की संभावना है. वर्तमान में शो में 6 कंटेस्टेंट पवनदीप राजन, शनमुख प्रिया, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, अरुणिता कांजीलाल और निहाल टौरो हैं. इनमें से ही कोई एक शो का विजेता होगा. शो को 2.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

Also Read: Nora Fatehi का ‘Coca Cola’ सॉन्ग इस पाकिस्तानी गाने की है कॉपी, एक्ट्रेस के डांस ने लूटा दिल

Yeh Hai Chahatein

अबरार काज़ी और सरगुन कौर लूथरा की ये है चाहतें कुछ हफ्तों से टॉप 5 में शामिल हैं. यह ये है मोहब्बतें का स्पिन-ऑफ है. शो की दिलचस्प कहानी ने सबका ध्यान खींचा है. इस हफ्ते शो को 2.6 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें