लॉस एंजिलिस: अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद गायिका-अभिनेत्री जेसिका सिम्पसन एक फिर से अपनी पुरानी काया पाने के लिए बेताब हैं.
एस शोबिज की खबरों के मुताबिक, वेट वाचर्स वीपी के एंडी एमिल ने बताया है कि दूसरी बार गर्भवती होने के दौरान 33 वर्षीय सिम्पसन का खान-पान अनियमित हो गया था.
इस सप्ताह के शुरुआत में, जब ‘एम्पलॉय ऑफ द मंथ’ की अभिनेत्री अपने मंगेतर एरिक जोहान्सन के साथ कैलिफोर्निया के कलाबसास के सीगब्रुश कैन्टीना गयीं तब उन्हें अपना पसंदीदा मैक्सिको खाना खाते हुए देखा गया. इस दौरान वह काफी आकर्षक लग रही थीं. पता चला है कि वह अपनी पुरानी काया पाने के लिए बेताब हैं और इसकी खातिर जी तोड़ मेहनत भी कर रही हैं.