लॉस एंजिलिस : अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश रुथ बेडर गिन्सबर्ग के जीवन पर बन रही फिल्म में उनका किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री नताली पोर्टमैन से बातचीत चल रही है और वे चाहती हैं फिल्म का निर्देशन कोई महिला निर्देशक करे.
34 वर्षीया अभिनेत्री हॉलीवुड निर्देशकों के बीच लैंगिक असमानता को लेकर काफी विरोध जताती रही हैं. हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, गिन्सबर्ग ने खुलासा किया कि पोर्टमैन इसके लिए महिला निर्देशक चाहती हैं इसीलिए फिल्म में देर हुई.
82 वर्षीया गिन्सबर्ग ने कहा, ‘नताली पोर्टमैन मेरे पास फिल्म में महिला निर्देशक को लिए जाने के संबंध में बात करने आई थीं और हमारे बीच बहुत अच्छी बातचीत हुई.’ खबरों के मुताबिक, फिल्म के निर्देशन के लिए ‘डायरी ऑफ टीनेज गर्ल’ की निर्देशक मैरीएल हेलर से बातचीत चल रही है.