‘‘टाइटैनिक’’ स्टार केट विंसलेट ने अपने बच्चों को प्रभावित करने के इरादे से आने वाली फिल्म ‘‘डाइवज्रेंट’’ में खलनायिका की भूमिका स्वीकार कर ली है.एमटीवी ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 37 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने तुरंत ही वेरोनिका रोथ के बहुचर्चित उपन्यास पर बन रही फिल्म में जीनी मैथ्यू का किरदार निभाना […]
‘‘टाइटैनिक’’ स्टार केट विंसलेट ने अपने बच्चों को प्रभावित करने के इरादे से आने वाली फिल्म ‘‘डाइवज्रेंट’’ में खलनायिका की भूमिका स्वीकार कर ली है.एमटीवी ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 37 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने तुरंत ही वेरोनिका रोथ के बहुचर्चित उपन्यास पर बन रही फिल्म में जीनी मैथ्यू का किरदार निभाना स्वीकार कर लिया, ताकि उनके बच्चे मिया और जोए उन्हें बिल्कुल अलग अंदाज में देख सकें.
अभिनेत्री जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को भी जन्म देने वाली हैं.विंसलेट ने कहा, ‘‘मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं है. ये वाकई में एक अच्छी पटकथा है. यह किताब भी बहुत जबर्दस्त है. मेरी बेटी अब 13 साल की होने वाली है और मेरा बेटा भी लगभग दस साल का है. अब वे इस उम्र में पहुंचने वाले हैं जहां वे इस तरह की किताबों को पढ़ना पसंद करेंगे.’’