गायक और गीतकार बॉय जॉर्ज बौद्धवाद में गहरी रुचि ले रहे हैं और उनका कहना है कि बौद्धवाद की वजह से ही वह संयमित हैं तथा नशीली दवाओं से दूर हैं.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि ‘‘डू यू रियली वान्ट टू हर्ट मी’ के हिटमेकर अपने जीवन में लंबे समय तक नशीली दवाओं की गिरफ्त में रहे. लेकिन अब उनका कहना है कि बौद्धवाद के कारण वह संयम बरत रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या अभी भी उन्हें मादक पदार्थों के सेवन की इच्छा होती है, 52 वर्षीय संगीतज्ञ जॉर्ज ने कहा ‘‘नहीं, बिल्कुल नहीं. मैं इस निष्कर्ष पर पहुंच चुका हूं. हालांकि यह मुश्किल जरुर था लेकिन मैंने खुद पर संयम रखा है.’’उन्होंने कहा ‘‘पिछले साल मैं बौद्धधर्म के करीब पहुंचा और नतीजा आज मेरे सामने है. शांति और सिर्फ शांति….’’