मानें या न मानें, लेकिन यह सच है कि जॉनी डेप को अपनी ही फिल्में देखना पसंद नहीं है.डिज्नी की ‘द लॉन्ग रेंजर’ में टोन्टो की भूमिका निभा रहे डेप ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले ही यह तय कर लिया था कि वह अपनी फिल्में नहीं देखेंगे.इसका कारण भी वह बताते हैं. ‘अपनी फिल्में देखने के चक्कर में हम दूसरों का बहुत अच्छा काम नहीं देख पाते. मुझेलगता है कि इससे मुझेनुकसान होगा.’
उन्होंने ‘द इंडिपेंडेंट’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा ‘मैं ऐसी किसी भी बात से बचना चाहूंगा जिसका असर आपके काम पर पड़े. अपने काम का आकलन करना मेरी जिम्मेदारी नहीं है. यह दर्शकों पर निर्भर करता है.’