लॉस एंजिलिस: नवविवाहित जोडे जार्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमल अमलुद्दीन अपनी शादी को लेकर शुरु से चर्चा में हैं. जॉर्ज क्लूनी के साथ हाल ही में शादी करने वाली वकील अमाल अलामुद्दीन ने अपना उपनाम परिवर्तित कर अमाल क्लूनी कर लिया है.
यह बदलाव उन्होंने अपनी लंदन स्थित कानूनी सेवा प्रदान करने वाली फर्म डाग्टी स्ट्रीट चैंबर्स की वेबसाइट पर किया है.
यूएस मैग्जीन की खबर के अनुसार मानवाधिकारों की वकील अमल (36) ने सितंबर के आखिर में इटली के वेनिस में जॉर्ज क्लूनी (53) के साथ शादी की थी.
इस शादीशुदा जोडे कर शादी पर हॉलिवुड के कई जानेमानी हस्तियां शामिल हुई. इनमें अन्ना विंटोर, सिंडी क्रॉफोर्ड, मैट डेमॉन, एमीलि ब्लंट और बिल मोर्रे शामिल हुए.
दोनों शादीशुदा जोडों ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर इटली के वेनिस में शादी की थी. अमल और क्लूनी ने अपना हीनिमून अपने देश में ही खरीदे गए अपने नये घर में मनाया था.
