Samrat Prithivraj Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून 2022 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई है. फिल्म में अक्षय योद्धा राजा पृथ्वीराज का किरदार निभाते दिखे और मानुषी संयोगिता के रोल में नजर आई. ओपनिंग डे पर मूवी ने उम्मीद से कम की कमाई की. दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया है.
सम्राट पृथ्वीराज ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 12वीं शताब्दी के महान राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और उनकी वीरता को बताता है. पहले दिन सम्राट पृथ्वीराज ने 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म 12.30 से 13.30 करोड़ कमाए. हालांकि फाइनल आंकड़ा आने तक इसमें कुछ ज्यादा बदलाव नहीं होगा. दो दिन का टोटल करें तो इसने करीब 23 से 24 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
इस डेट को ओटीटी पर होगी रिलीज
फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को दिए गए हैं. इसके ओटीटी रिलीज की बात करें तो यह 29 जुलाई या फिर उसके बाद कभी भी रिलीज किया जा सकता है. हालांकि खबर यह भी आ रही है कि अगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन रहा तो ओटीटी रिलीज डेट आगे भी बढाई भी जा सकती है.
कमल हासन की फिल्म विक्रम ने की बंपर कमाई
कमल हासन की फिल्म विक्रम ने ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 33 करोड़ की बंपर कमाई की. Sacnilk डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शरूआती अनुमानों की मानें तो फिल्म ने सभी भाषाओं में 27 करोड़ का कमाई की है. बता दें कि इसमें कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति, फहाद फासिल भी है. सुपरस्टार सूर्या इसमें कैमियो रोल में है.