Love and War: रणबीर–विक्की का पायलट लुक वायरल, नई BTS तस्वीर ने बढ़ा दी फैंस की उत्सुकता

Love and War: रणबीर कपूर और विक्की कौशल का पायलट लुक 'लव एंड वार' की नई BTS तस्वीर सामने आने के बाद वायरल हो रही है. एयर फोर्स यूनिफॉर्म में दोनों सितारों की झलक ने सोशल मीडिया पर उत्सुकता बढ़ा दी है और आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

By Pushpanjali | November 27, 2025 5:42 PM

Love And War: संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वार’ अगले साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक नई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. तस्वीर में मुख्य अभिनेता रणबीर कपूर और विक्की कौशल एयर फोर्स की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं, और उनके पीछे फाइटर जेट खड़ा है.

एक्स पर शेयर किया गया फर्स्ट लुक

यह तस्वीर सबसे पहले इंडस्ट्री हेंडल The Climax India द्वारा शेयर की गई थी, जिसमें कैप्शन था, “#रणबीरकपूर और #विक्कीकौशल ने संजय लीला भंसाली की फिल्म #लवएंडवार के लिए आखिरी बार मिग-21 के साथ उड़ान भरी, इस ऐतिहासिक क्षण को कैद किया जब प्रतिष्ठित जेट ने अपना अंतिम टेकऑफ किया!.”

पायलट लुक में छाए रणबीर और विक्की

तस्वीर में दोनों अभिनेता रणबीर कपूर और विक्की कौशल पायलट लुक में काफी आत्मविश्वास के साथ खड़े हैं. उनके समान मूंछों, एविएटर चश्मों और पोज ने फैंस को दोनों के ‘ट्विन’ लुक पर चर्चा करने के लिए मजबूर कर दिया.

दर्शकों को देखने को मिलेगा लव ट्राएंगल

Love and War रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की साथ में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में पहली फिल्म है. फिल्म एक लव ट्राएंगल पर आधारित है, जिसमें रणबीर और विक्की अफसर की भूमिका निभाते हैं और आलिया वो लड़की है जिसे दोनों पसंद करती हैं. युद्ध के पृष्ठभूमि में बनी यह कहानी शानदार विजुअल्स, भावनात्मक गहराई और हाई‑स्टेक ड्रामा के लिए जानी जाएगी. फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma: अपने कैफे पर हुए हमले के बाद कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ इससे और बड़ी ओपनिंग मिली’