शादी के दिन दूसरी लड़की के साथ पकड़े गए पलाश मुच्छल, महिला क्रिकेटर्स ने कर दी पिटाई, स्मृति मंधाना के दोस्त ने किया खुलासा

Palash Muchhal: क्रिकेटर स्मृति मंधाना की टूटी शादी को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. स्मृति की बचपन के दोस्त विद्न्यान माने ने म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल पर धोखा और पैसों के ठगी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Palash Muchhal: क्रिकेटर स्मृति मंधाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जहां उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा विवाद सामने आया है. कुछ महीने पहले स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी की खबरें काफी चर्चा में थी. नवंबर 2025 में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन यह शादी टूट गई. अब इस पूरे मामले को लेकर स्मृति की बचपन के दोस्त विद्दान माने ने ऐसे आरोप लगाए हैं, जिन्होंने सभी को चौंका दिया है.

दूसरी महिला संग पकड़े गए पलाश

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए विद्दान माने ने कहा कि 23 नवंबर 2025 को शादी के फंक्शन के समय एक ऐसा सीन सामने आया, जिसने सब कुछ बदल दिया. पलाश मुच्छल को एक दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था. वह उस महिला के साथ कमरे में थे और जब यह बात सामने आई, तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. माने ने इसे बहुत भयानक सीन बताया. इस घटना के बाद कुछ महिला क्रिकेटर्स ने पलाश की पिटाई तक कर दी. इसके बाद शादी तोड़ने का फैसला लिया गया. पलाश के परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें शुरू से ही इस परिवार की नीयत पर शक था.

माने ने धोखाधड़ी के भी लगाए आरोप

विद्दान माने ने पलाश मुच्छल पर धोखाधड़ी के आरोप भी लगाते हुए कहा कि उन्होंने पलाश और उनके परिवार के साथ एक फिल्म प्रोजेक्ट में करीब 40 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया था. बाद में उनसे और पैसे मांगे गए. पलाश की मां अमिता मुच्छल ने उनसे कहा कि अगर वे 10 लाख रुपये और नहीं देंगे, तो उनका पहले लगाया पैसा भी वापस नहीं मिलेगा. इसी बीच उन्हें धमकाया भी गया, जिसके बाद मजबूरी में उन्होंने सांगली में शिकायत दर्ज करवाई. शादी टूटने के बाद मुच्छल परिवार ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया. जब उन्होंने मामले की पड़ताल की, तो उन्हें पता चला कि फिल्म से जुड़े दूसरे कलाकारों को भी उनकी पेमेंट नहीं मिली है.

पोस्ट क्रेडिट: हिंदुस्तान टाइम्स

पलाश मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी

विद्दान माने के पास पलाश और उनके परिवार के खिलाफ सारे सबूत हैं. उनके पास चैट्स, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य दस्तावेज हैं, जिन्हें वे पुलिस और मीडिया के सामने पेश करने को तैयार हैं. वहीं, इन सभी आरोपों पर पलाश मुच्छल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर कहा कि विद्दान माने के लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं. उनकी छवि खराब करने के इरादे से यह बातें फैलाई जा रही हैं. उनके वकील इस मामले को कानूनी तरीके से संभाल रहे हैं और आगे की कार्रवाई अदालत के जरिए की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Suneel Darshan: सनी देओल संग पैसे के विवाद पर फिल्ममेकर सुनील दर्शन का खुलासा, कहा- ‘सामने वाले की नीयत ठीक नहीं है’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >