Vidnyan Mane: मराठी फिल्म अभिनेता और निर्माता विद्यान माने का नाम इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने पलाश मुच्छल पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए, जो सोशल मीडिया पर छा गए हैं. वहीं, विद्यान का स्मृति मंधाना से बचपन का खास रिश्ता भी चर्चा में है. इस विवाद और फिल्म निवेश के खुलासे ने उन्हें चर्चा का केंद्र बना दिया है.
पलाश मुच्छल पर लगाए गंभीर आरोप
हाल ही में विद्यान माने ने पलाश मुच्छल पर धोखाधड़ी और बेईमानी के आरोप लगाए. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि 23 नवंबर 2025 को एक शादी समारोह में पलाश को एक औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा, और भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने उन्हें इस दौरान सजा दी. विद्यान ने कहा, मैंने सोचा था कि वह शादी करके सांगली में बसेंगे, लेकिन मेरी उम्मीद पूरी तरह गलत साबित हुई.
पलाश मुच्छल का जवाब
पलाश मुच्छल ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी और इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि ये इल्जाम पूरी तरह झूठ और फेक हैं. उन्होंने कहा कि इन आरोपों का मकसद उनकी छवि खराब करना है और यह सही मायने में काफी गलत हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच बहस ने लोगों का ध्यान खींचा है.
स्मृति मंधाना से खास दोस्ती
विद्यान ने यह भी बताया कि वह भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि पलाश से उनकी मुलाकात मंधाना परिवार के जरिए हुई थी. इस दोस्ती ने मीडिया और फैंस के बीच भी चर्चा बढ़ा दी है.
क्या है पैसों का विवाद ?
विद्यान माने ने कहा कि उन्होंने पलाश और उनके परिवार से जुड़ी एक अभी तक रिलीज नहीं हुई फिल्म में 40 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन बाद में उन पर और पैसा लगाने का दबाव बनाया गया. उन्होंने बताया कि पलाश की मां ने कहा कि अब फिल्म का बजट 1.5 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया है.
