Kamaal R Khan Detained: गोलियां चलाने के बाद केआरके को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ में बताया- बस बंदूक साफ कर रहा था

Kamaal R Khan Detained: एक्टर केआरके को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान एक्टर ने फायरिंग के पीछे की वजह सामने रखी. पढ़ें आखिर एक्टर ने पुलिस को क्या बताया.

Kamaal R Khan Detained: फिल्म एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके एक बार फिर कानूनी झमेले में फंस गए हैं. 18 जनवरी को अंधेरी के ओशिवारा इलाके में स्थित एक रिहायशी इमारत पर उन्होंने चार राउंड फायरिंग की. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को उनसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान एक्टर ने गोली चलाने के पीछे की वजह बताई.

एएनआई का ट्वीट

कमाल आर खान ने इस वजह से की फायरिंग

मुंबई पुलिस के सामने कमाल आर खान ने माना कि उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायर किया था. एक्टर ने पुलिस को बताया कि उनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाने का बिल्कुल नहीं था. एक्टर ने कहा वह केवल अपनी बंदूक की सफाई कर रहे थे और यह देखने के लिए गोली चलाई कि बंदूक सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं. उन्होंने अपने घर के सामने फैले मैंग्रोव इलाके की दिशा में फायर किया था. केआरके ने बताया कि उन्हें लगा था गोली वहीं कहीं झाड़ियों में खो जाएगी, लेकिन हवा के तेज झोंके के कारण गोली अपनी दिशा बदलकर आगे निकल गई और ओशिवारा की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग में जा लगी.

जानें केआरके के बारे में?

केआरके फिल्मों और उनके कलाकारों के बारे में विवादित कमेंट्स की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. साल 2008 में उनकी फिल्म ‘देशद्रोही’ रिलीज हुई थी, जिसके एक्टर, प्रोड्यूसर और कहानीकार वह थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और महाराष्ट्र सरकार ने इसे दो महीने के लिए बैन कर दिया. साल 2009 में केआरके ने ‘बिग बॉस 3’ के घर में एक कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ली. पिछले कुछ सालों में उन्होंने खुद को एक फिल्म क्रिटिक और एक ट्रेड एनालिस्ट के तौर पर पेश किया. उन्होंने फरवरी 2010 में ट्विटर जॉइन किया और 25 मई 2013 को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. इन प्लेटफॉर्म पर ज्यादतर वह फिल्मों के रिव्यूज देते हैं.

यह भी पढ़ें- शादी के दिन दूसरी लड़की के साथ पकड़े गए पलाश मुच्छल, महिला क्रिकेटर्स ने कर दी पिटाई, स्मृति मंधाना के दोस्त ने किया खुलासा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >