Border 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल, सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने तोड़ा ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड

Border 2 Box Office Collection Day 2: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने दो दिन में ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म तेजी से कमाई कर रही है. उम्मीद है रिलीज के पहले रविवार को मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

Border 2 Box Office Collection Day 2: ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट से अपना खाता खोला. सनी देओल की वॉर ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ दिया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने भारत में दूसरे दिन 36.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब तक दो दिनों में मूवी ने 66.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अब देखना होगा कि तीसरे दिन मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं.

‘बॉर्डर 2’ का डे वाइज कलेक्शन

  • Border 2 Box Office Collection Day 1: 30 करोड़ रुपये
  • Border 2 Box Office Collection Day 2: 36.7 करोड़ रुपये

Border 2 Box Office Total Collection: 66.7 करोड़ रुपये

‘बॉर्डर 2’ ने तोड़ा ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ‘धुरंधर’ने दो दिन में भारत में 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि दो दिनों में ‘बॉर्डर 2’ ने 66.7 करोड़ का बिजनेस किया है.

इस वजह से ‘बॉर्डर’ नहीं देख पाए थे दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ ने एक सोशल मीडिया वीडियो में बताया कि जब साल 1997 में ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई थी, तब वह मूवी नहीं देख पाए थे. उन्होंने बताया, “मुझे याद है जब पहली बॉर्डर आई थी, तो मेरे आस-पास बहुत से लोग उसे देखने गए थे, लेकिन मैं नहीं जा पाया क्योंकि मेरे पास उसके लिए पैसे नहीं थे. मेरे परिवार ने भी मुझे इसके लिए पैसे नहीं दिए, लेकिन उनके पास भी ज्यादा पैसे नहीं थे, तो वे कैसे दे पाते? मैं उस समय फिल्म देखना चाहता था. मुझे नहीं पता था कि एक दिन मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा.”

‘बॉर्डर 2’ को लेकर दिलजीत दोसांझ ने क्या कहा?

फिल्म में अपने किरदार को लेकर दिलजीत दोसांझ ने कहा, “निर्मल जीत सिंह सेखों जी का किरदार, कितना शानदार किरदार है! अगर आपने उनके बारे में कभी नहीं पढ़ा है, तो कुछ लोग उनके बारे में जानते हैं, लेकिन आपको उनकी जिंदगी के बारे में जरूर पढ़ना और समझना चाहिए.”

यह भी पढ़ेंBorder 2 Box Office Collection Day 1: रिलीज होते ही सुपरहिट ट्रैक पर ‘बॉर्डर 2’, 22 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, लिस्ट में शाहरुख-सलमान की फिल्में शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >