Battle of Galwan Maatrubhumi Song: गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज हुआ बैटल ऑफ गलवान का 'मातृभूमि' गाना, सलमान खान के किरदार ने जगाया देशभक्ति का जोश

Battle of Galwan Maatrubhumi Song: गणतंत्र दिवस से पहले सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला देशभक्ति गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज हो गया है. अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज में सजा यह गाना देशप्रेम, बलिदान और फौजियों की भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता है.

Battle of Galwan Maatrubhumi Song: गणतंत्र दिवस के माहौल के बीच सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म का पहला देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ रिलीज कर दिया गया है, जिसने आते ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. यह गाना फिल्म की कहानी और भावनाओं की झलक देता है और सुनते ही देश के लिए गर्व और सम्मान का एहसास कराता है. यह सादगी और गहराई से भरा हुआ गीत है, जिसमें देशप्रेम, परिवार और बलिदान की भावना को बहुत ही साधारण तरीके से दिखाया गया है. यही वजह है कि यह गाना धीरे-धीरे दिल तक पहुंच रहा है. फिल्म के टीजर के बाद यह पहला गाना दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है.

गाने की खासियत

इस गाने में सलमान खान भारतीय सेना के एक अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं. वर्दी में उनका लुक गंभीर और भावुक लगता है. उनके साथ चित्रांगदा सिंह दिखाई देती हैं, जो उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी नेचुरल लगती है. गाने में उन्हें दो छोटे बच्चों के साथ एक खुशहाल परिवार के रूप में दिखाया गया है. घर के सुकून भरे पल, बच्चों की मुस्कान और परिवार का प्यार इन सबको गलवान घाटी की परिस्थितियों के साथ जोड़ा गया है. गाने में एक सैनिक की दोहरी जिंदगी को दिखाया गया है. एक तरफ परिवार की जिम्मेदारी और प्यार, तो दूसरी तरफ देश के लिए जान जोखिम में डालने का फर्ज.  

कब रिलीज होगी फिल्म?

गाना सुनते ही फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे है और सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. इस गीत को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है. उनकी धुन में देशभक्ति की भावनाओं की गहराई साफ झलकती है. गाने के बोल समीर अंजन ने लिखे हैं, जो सीधे दिल को छूते हैं. वहीं इस गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. दोनों की गायकी मिलकर गाने को और भी खास बना देती है. फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं. बता दें, चीन और भारत के बीच हुए जंग की यह कहानी 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

ये भी पढ़ें: शादी के दिन दूसरी लड़की के साथ पकड़े गए पलाश मुच्छल, महिला क्रिकेटर्स ने कर दी पिटाई, स्मृति मंधाना के दोस्त ने किया खुलासा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >