Jugjugg Jeeyo box office collection day 5: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म जुगजुग जियो (JugJugg Jeeyo) धीरे ही सही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. राज मेहता द्वारा अभिनीत फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें दर्शकों को इमोशन और रोमांस देखने को मिलेगा. फिल्म ने पांच दिनों में उम्मीद से काफी कम कमाई की है. हालांकि वीकेंड में फिल्म के बिजनेस में उछाल देखा गया था. बता दें कि इस फिल्म से नीतू कपूर ने सात साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की हैं.
जुगजुग जियो ने कमाई इतने करोड़
जुगजुग जियो फिल्म ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 12.55 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की. बाद में फिल्म ने अपने पहले मंडे को 4.82 करोड़ का संतोषजनक कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, "जगजग जियो ने मंगलवार को अच्छा प्रदर्शन किया, इसने लगभग 4.25-4.50 करोड़ का बिजनेस किया है. अगर फिल्म इसी तरह रफ्तार से चलती है, तो मेकर्स को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. फिल्म ने अब कुल 46.25 करोड़ का आंकड़ा पाड़ कर लिया है.
जुग जुग जियो ऑनलाइन लीक
जुग जुग जियो फिल्म रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. इसका असर भी फिल्म के कुल बिजनेस पर देखने को मिला है. कई दर्शक घर पर ही फिल्म एचडी क्वालिटी में डाउनलोड कर देख रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, 'जुग जुग जियो' Tamilrockers, Movierulz जैसी अन्य पायरेसी साइटों पर ऑनलाइन लीक हुआ है. फिल्म सभी साइटों पर एचडी क्वॉलिटी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो कुकु (वरुण) और नैना (कियारा आडवाणी) से होती है. दोनों की शादी होती है और कहानी आगे पांच साल बढ़ जाती है. उनके बीच अब प्यार खत्म हो गया है और दूरियां आ गई है. अब वो तलाक लेना चाहते है. कुकु की बहन गिन्नी (प्राजक्ता) की शादी का ट्रैक कहानी को आगे बढ़ाने के लिए आ जाता है. दोनों तय करते है कि शादी के बाद वो अपने परिवार वालों को इस बारे में बताकर वह अपनी शादी को खत्म कर देंगे. लेकिन कहानी में टर्न तब आता है जब कुकु के पिता भीम (अनिल) उसे बताते है कि उन्हें किसी और से प्यार है. वो उसकी मां (नीतू कपूर) को तलाक देना चाहते है. क्या होगा आगे इस कहानी में, यही आगे की फिल्म है.