37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Amazon prime पर रिलीज होंगी 9 बड़ी फिल्में, कुली नंबर 1 और छलांग भी आएगी फेस्टिव सीजन में

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था, कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गईं. गुलाबो शिताबो, दिल बेचारा, लूटकेस, शकुंतला देवी, गुंजन सक्सेना, सड़क 2 जैसी फिल्मों को हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया, जिसमें से कई फिल्में लोगों को काफी पसंद आई. आज अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दीपावली के अवसर पर रिलीज किया जाएगा. इधर अमेजन प्राइम ने भी त्योहारों के साथ साथ अन्य दिनों पर 9 फिल्में रिलीज करने की घोषणा की है. आपको बता दें इसमें से हंसल मेहता की छलांग को दीपावली और वरुण धवन की कुली नंबर 1 क्रिसमस के अवसर पर रिलीज की जाएगी.

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था, कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गईं. गुलाबो शिताबो, दिल बेचारा, लूटकेस, शकुंतला देवी, गुंजन सक्सेना, सड़क 2 जैसी फिल्मों को हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया, जिसमें से कई फिल्में लोगों को काफी पसंद आई. आज अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दीपावली के अवसर पर रिलीज किया जाएगा. इधर अमेजन प्राइम ने भी त्योहारों के साथ साथ अन्य दिनों पर 9 फिल्में रिलीज करने की घोषणा की है. आपको बता दें इसमें से हंसल मेहता की छलांग को दीपावली और वरुण धवन की कुली नंबर 1 क्रिसमस के अवसर पर रिलीज की जाएगी.

आपको बता दें अमेजन प्राइम की प्लानिंग के अनुसार अगर अमेजन प्राइम पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों की लिस्ट की बात करें, तो इसमें वरूण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘कुल नंबर वन’, राजकुमार राव व नुसरत भरूचा स्टारर ‘छलांग’ के अलावा भूमि पेडनेकर स्टारर हॉरर फिल्म ‘दुर्गावती’, आर माधवन की तमिल रोमांटिक ड्रामा ‘मारा’, आनंद देवरकोंडा की तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मीडिल क्लास मेलोडीज़’, कन्नड़ फिल्म ‘भीमा सेना नालामहाराजा’ और कन्नड़ हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘मन्ने नंबर 13’ शामिल है.

ये फिल्में रिलीज होंगी अमेजन प्राइम पर

कुली नंबर.1:

आपको बता दें 1995 में आई डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी की कुली नंबर 1 के रिमेक का निर्देशन भी डेविड धवन ही कर रहे हैं. वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म को 1 मई को रिलीज करने की बात थी, पर लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया. अब यह फिल्म क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

दुर्गावती:

तमिल फिल्म भागमति के हिंदी रिमेक दुर्गावती को 11 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें इस फिल्म में भूमि पेडनेकर की मुख्य भूमिका रहने वाली है. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर एक सरकारी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी जिसे एक साजिश में फंसा दिया जाता है.

https://www.instagram.com/p/CGHDDO7JEJu/?utm_source=ig_embed

छलांग:

हंसल मेहता की कॉमेडी फिल्म छलांग में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी हरियाणा के एक छोटे से गांव की है. यह फिल्म 13 नंवबर को रिलीज होगी. इसे अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रोड्यूस कर रहे हैं.

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1314430411204972544

मारा:

आर माधवन और श्रद्धा श्रीनाथ की तमिल फिल्म मारा 17 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को दिलीप कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=YnRafslCBDo

भीमा सेना नालमहाराजा:

कन्नड़ फिल्म भीमा सेना नालमहाराजा 29 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. फिल्म में अरविंद अय्यर, आरोही नारायण, प्रियंका थिमेश लीड रोल में नजर आएंगे.

Undefined
Amazon prime पर रिलीज होंगी 9 बड़ी फिल्में, कुली नंबर 1 और छलांग भी आएगी फेस्टिव सीजन में 3

हलाल लव स्टोरी:

मलयालम कॉमेडी फिल्म हलाल लव स्टोरी 15 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. यह फिल्म एक ऐसे फिल्ममेकर के ग्रुप की कहानी है जो साथ में एक फिल्म बनाते हैं.

सूराराई पोट्रू:

सुपरस्टार सुरिया की तमिल फिल्म सूराराई पोट्रू 30 अक्टूबर को रिलीज होगी. यह फिल्म एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी आर गोपीनाथ के जीवन पर लिखी किताब पर बनी है.

मिडिल क्लास मैलोडी:

यह तेलुगु फिल्म एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है जहां एक व्यक्ति शहर में अपना होटल खरीदने का सपना देखता है. यह फिल्म 20 नंवबर को रिलीज होगी.

मन्ने नंबर 13:

मन्ने एक हॉरर कन्नड़ फिल्म है. यह फिल्म 19 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कई बड़े स्टार नजर आने वाले हैं.

Undefined
Amazon prime पर रिलीज होंगी 9 बड़ी फिल्में, कुली नंबर 1 और छलांग भी आएगी फेस्टिव सीजन में 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें