23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माता अशोक पंडित और रमेश तौरानी की मदद से वृद्धाश्रम पहुंची ”पाकीजा” अभिनेत्री गीता कपूर

मुंबई : बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री गीता कपूर को एक माह बाद गुरुवारको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और उन्हें वृद्धाश्रम भेज दिया गया. गीता का बेटा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद दोबारा उनकी सुध लेने वापस नहीं आया. एक माह से अस्पताल में भर्ती गीता के लंबे बिल का भुगतान […]

मुंबई : बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री गीता कपूर को एक माह बाद गुरुवारको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और उन्हें वृद्धाश्रम भेज दिया गया. गीता का बेटा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद दोबारा उनकी सुध लेने वापस नहीं आया.

एक माह से अस्पताल में भर्ती गीता के लंबे बिल का भुगतान निर्माता अशोक पंडित और रमेश तौरानी ने किया और उन्होंने ही गीता को अंधेरी स्थित जीवन आशा वृद्धाश्रम भेजने का इंतजाम भी किया.

पंडित ने ट्वीट किया, गीता कपूर जी को अंधेरी के जीवन आशा वृद्धाश्रम में शिफ्ट कराने के बाद राहत महसूस कर रहा हूं. वह मुस्कुरा रहीं हैं और जल्दी ही ठीक हो जायेंगी.

गौरतलब है कि ‘पाकीजा’ और ‘रजिया सुल्तान’ में अभिनय करने वाली गीता को अनियमित रक्तचाप की शिकायत के चलते उनके बेटे ने गोरेगांव के एसआरवी अस्पलात में भर्ती कराया था. मां को भर्ती कराने के बाद एटीएम से पैसा निकालने की बात कह कर गया बेटा इसके बाद कभी नहीं लौटा.

मीडिया की तवज्जो ने डाला उलझन में, बेटे के इंतजार में दुखी हैं ‘पाकीजा’ अभिनेत्री गीता कपूर

पंडित ने अपने ट्वीट में कहा, डाॅ त्रिपाठी, जीवन आशा वृद्धाश्रम और रमेश तौरानी जी गीता कपूर जी को आपने जो सहयोग दिया उसके लिए शुक्रिया. हम मिल कर उनका गौरव वापस लायेंगे.

गीता का उपचार करने वाले चिकित्सक का कहना है कि गीता को विश्वास था कि उनका बेटा उनके लिए वापस लौट कर आयेगा. एसआरवी अस्पताल के डाॅ दिपेंद्र त्रिपाठी ने कहा, जब वह गया वह वहीं थीं. तो उनको वही सब याद है और कहती हैं कि वह पैसे ले कर वापस आयेगा.

यह बहुत दुखद घटना है. सबसे आश्चर्य वाली बात तो यह है कि मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद भी उनका कोई रिश्तेदार नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें