पंकज कुमार पाठक @ रांची
life.ranchi@prabhatkhabar.in
सवाल है कि क्या किसी के पीछे खड़े रहना, करियर में आगे बढ़ना माना जायेगा? सवाल है तो इसका जवाब भी है, हां माना जायेगा. निर्भर करता है. आप किसके पीछे खड़े हैं. इस जवाब के बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो इसका जवाब हैं हेमंत सिंह. हेमंत चौपारण (झारखंड) के रहने वाले हैं. साधारण परिवार से हैं.
पिता अजय सिंह गाड़ी चलाते हैं. हेमंत घर में सबसे छोटे हैं, लेकिन उनका सपना सबसे बड़ा. हेमंत उन युवाओं में शामिल नहीं, जो सिर्फ सपने देखते हैं. उनमें सपना पूरा करने की ललक भी है. इसी की बदौलत आज उन्हें रणवीर कपूर जैसे सुपरस्टार के पीछे लाकर खड़ा कर दिया. प्रभु देवा जैसे स्टार के साथ काम करने का मौका मिला. टाइगर श्राॅफ, दिशा पटानी समेत कई स्टार के साथ मंच साझा करने का अवसर भी मिला.
घर भी संभाला और अपने सपने भी
एक वक्त ऐसा भी आया जब हेमंत के घर की स्थिति अच्छी नहीं थी. हेमंत बताते हैं कि जब आपके परिवार में तकलीफ हो, तो आप डांस नहीं कर सकते. मैंने घर के हालात को समझा और एक घड़ी की कंपनी में काम करने लगा. जब परिवार के हालात थोड़े ठीक हुए, तो मैंने अपनी जगह पर अपने बड़े भाई को नौकरी लगवा दी. इसके बाद मैं फिर लगा गया अपने सपने को पूरा करने में.
मुंबई का टिकट व टीवी शो
आगे चल कर हेमंत एम टीवी और एंड टीवी के शो में हिस्सा में लिया. जहां एंड टीवी के शो यू थिंक यू केन डांस ने हेमंत को मुंबई पहुंचा दिया. चार राउंड निकालने के बाद हेमंत को मुंबई बुलाया गया था. मुंबई ऑडिशन में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया लेकिन इस रास्ते ने उनकी मंजिल का एक और दरवाजा खोल दिया.
हेमंत कहते हैं : मैंने सोचा कि जब यहां आ गया हूं, तो इसी शहर में कुछ दिन रहता हूं. कुछ दिनों के बाद मैंने जेनिथ डांस कंपनी में एडमिशन ले लिया. यहां से मैंने कई शो में हिस्सा लिया. काम कर रहा था लेकिन मेरी ग्रोथ रूक गयी थी. इसके बाद मैं बप्पा एक्शल ग्रुप में पहुंचा. यहां छह महीने के रियालिटी शो की ट्रेनिंग होती है, बहुत मुश्किल ट्रेनिंग है मैंने इसे पूरा किया. इसके बाद यहीं से कई शो में हिस्सा लेने लगा. अभी फिर मुंबई जा रहा हूं. इस बार सुगबुगाहट है कि रोबार्ट 2.0 की शूटिंग में मौका मिल सकता है.
मुलाकात होती गयी और मिलते गये अवसर
मुंबई में कई इवेंट के दौरान बॉलीवुड के कई कलाकारों से मुलाकात हुई. उनके साथ काम करने का मौका मिला. रणवीर के साथ जग्गा जासूस में, टाइगर श्राफ के साथ हमने डांस रिहर्सल किये़
प्रभु सर के साथ काम करने का मौका मिला. वरुण धवन के साथ प्रैक्टिस की. दिशा पटानी के साथ शो में हिस्सा लिया. इसके अलावा जग्गा जासूस में भी सहयोगी कलाकार के रूप में काम करने का अवसर मिला. अभी हेमंत पासपोर्ट बनवाने में लगे हैं. कई बार उन्हें विदेशों में शूटिंग का मौका मिला, लेकिन पासपोर्ट न होने के कारण वह बाहर नहीं जा सके.
इस बार उनके सपने उड़ान भरेंगे. हेमंत कहते हैं वैसे लड़के जो डांस में या अभिनय में करियर बनाना चाहते हैं बेशक मुंबई की ओर रुख कर सकते हैं. चकाचौंध से भरा यह शहर सबको सबकुछ देता है़ सिर्फ आपमें लगन होनी चाहिए.
गांव की राम लीला से बॉलीवुड का जग्गा जासूस
हेमंत की एक्टिंग की शुरुआत गांव की रामलीला में छोटे-छोटे किरदार निभाने से होती है. वे बताते हैं कि जब मैं गांव के किसी कार्यक्रम में स्टेज में डांस करता था, तो भीड़ जमा हो जाती थी. हेमंत कहते हैं कि एक बार कार्यक्रम में परफॉर्म के बाद गांव के कुछ लोगों ने खुश होकर मुझे पैसे दिये. आज भी याद है कि मैंने पहली बार डांस किया था और एक हजार रुपये मिले. वह कहते हैं कि पिता ने मेरे अंदर की प्रतिभा पहचान ली थी. पढ़ाई के साथ वो मुझे डांस के लिए भी प्रोत्साहित करते थे. जब मैं रांची आया, तो मैंने पाजेब डांस क्लास में एडमिशन ले लिया. मेरे पहले गुरु राजू सर हैं, उन्होंने भी मेरी बहुत मदद की. मैंने यहां से डांस के कई स्टाइल सीखे.