मुंबई:बॉलीवुड में अपने अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता बमन ईरानी अपनी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. इस फिल्म को फराह खान बना रहीं हैं जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिकायें है. फिल्म में बमन ईरानी भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आयेंगे.
बमन ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली हैं लेकिन यह फिल्म दर्शकों के दिल के कितने करीब आएगी हम नहीं जानते. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में कुछ न कुछ जादू है लेकिन मैं इसके बारे में नहीं बता सकता. उल्लेखनीय है कि फराह खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, विवान शाह, सोनु सूद, बमन ईरानी और जैकी श्रॉफ की महत्वपूर्ण भूमिकायें हैं. यह फिल्म दीपावली के अवसर पर 24 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी.