हिंदी सिनेमा जगत में पंकज उधास एक ऐसे गजल गायक हैं जो हमेशा अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है. आज पंकज उधास अपनी 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के निकट जेटपुर में गुजराती जमींदार परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम केशुभाई उधास और माता का नाम जीतूबेन उधास था. उनके बड़े भाई मनहर उधास जाने-माने पार्श्वगायक हैं और उनके दूसरे बड़े भाई निर्मल उधास भी गज़ल गायक हैं. घर में संगीत का माहौल पहले से था ऐसे में उनकी रुचि भी संगीत की ओर बढ़ी. उन्होंने सात साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म ‘नाम’ के गीत ‘चिट्ठी आई है…’ से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों के लिए अपनी रूहानी आवाज दी. आज भी उनके गाये गाने लोगों को सुकून देते हैं. उनके जन्मदिन पर आप भी सुनिये उनके पांच सुपरहिट गीत…
1. चिट्ठी आई है…आई है…चिट्ठी आई है…
https://www.youtube.com/watch?v=nJrysmaxUOE
2. और आहिस्ता किजिये बातें….
https://www.youtube.com/watch?v=ty55I66-Mrk
3. मैं इतना जोर से नांची आज कि घुंघरु टूट गये…
https://www.youtube.com/watch?v=uROx4n58GJs
4. चुपके-चुपके सखियों से वो….
5. वो बन संवर कर चले हैं घर से…