मुंबई:इनदिनों अपने पर फ्लॉप का धब्बा लगाये बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर अब तब्बू के साथ नजर आ सकते हैं. खबरों की माने तो विकास बहल अब अपनी नई फिल्म पर काम शुरू करना चाहते हैं. चर्चा है कि विकास ने अपनी नई फिल्म के लिए शाहिद कपूर और तब्बू का चयन किया गया है.इस फिल्म में दोनों रोमांस करते नजर आयेंगे.
गौरतलब है कि बॉलीवुड के नवोदित निर्देशक विकास बहल की अभी हाल ही में ‘क्वीन’ प्रदर्शित हुयी है. चर्चा है कि विकास बहल की नई फिल्म का नाम ‘रिटर्न गिफ्ट’ रखा गया हैं. शाहिद कपूर इन दिनों विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ में काम कर रहे हैं. ‘हैदर’ में तब्बू भी एक अहम किरदार निभा रही हैं हालांकि वह शाहिद कपूर के अपोजिट नहीं हैं. ‘हैदर’ के बाद शाहिद कपूर और तब्बू, विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘रिटर्न गिफ्ट’ में काम कर सकते हैं. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है.