मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान को लगता है कि अमिताभ बच्चन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ इस साल की सबसे बडी हिट फिल्मों में से एक होगी.2008 में बनी ‘भूतनाथ’ के सिक्वल के बारे में शाहरुख की तारीफों से मिली खुशी को 71 वर्षीय अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर सबसे साथ साझा किया है.
बच्चन ने ब्लॉग पर लिखा है, ‘‘भूतनाथ के सेट पर पहुंचने के बाद शाहरुख के मुंह से अचानक निकली तारीफ कि यह फिल्म वर्ष के तीन बडी हिट में शामिल होगी, बहुत अच्छी लगी.. आपके मुंह में घी शक्कर, लड्डू, पेडा सब कुछ.’’ ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ में शाहरुख की भी छोटी सी भूमिका है. अमिताभ के अलावा इस फिल्म में उषा जाधव और बोमन इरानी मुख्य भूमिकाओं में हैं.