मुंबई:लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) में अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कैटवॉक किया. उन्होंने समर-रिजॉर्ट 2014 में फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे के परिधान पहना. उनका कहना है कि रैंप पर हल्के और आरामदायक लिबास पहनकर कैटवॉक करना मजेदार था.
शुक्रवार रात डोंगरा के फैशन शो में दीया ने हल्के सुनहरी रंग की चोली और लहंगा पहना था. उन्होंने कहा कि परिधान इतने हल्के और आरामदेह थे कि उनके कदम स्वत: आगे की ओर बढ़ गए. 32 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मैं लुत्फ उठा रही थी. लिबास सूती, हवादार, पर्यावरण हितैषी, मुलायम और आरामदायक हैं. मुझे ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे मैं इसमें बह सकती हूं.